ETV Bharat / international

अमेरिका ने अपने राजनयिकों को चाड से निकलने का दिया आदेश - Us orders diplomats over fears of rebel attacks

अमेरिका ने चाड की राजधानी इंजामिना में हमले की आशंका जताई है. इसकी वजह से अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चाड स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत गैर-जरूरी राजनयिकों को अफ्रीकी देश छोड़ने का आदेश दिया है.

अमेरिका
अमेरिका
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:03 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चाड स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत गैर-जरूरी राजनयिकों को इंजामिना में हमले होने की आशंका के कारण अफ्रीकी देश छोड़ने का आदेश दिया है.

अमेरिका ने वहां तैनात अमेरिकी बलों के परिवारों से भी देश छोड़ने को कहा है, क्योंकि सशस्त्र समूह चाड की राजधानी इंजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, 'उत्तरी चाड में गैर-सरकारी सशस्त्र समूह दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं और वे एनजामिना की ओर बढ़ रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में नर्स गिरफ्तार

उसने कहा, 'उनके (सशस्त्र समूहों के) इंजामिना के निकट पहुंचने और शहर में हिंसा की आशंका के कारण गैर-जरूरी अमेरिकी सरकारी कर्मियों से वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए चाड से निकलने को कहा गया है.'

मंत्रालय पहले ही अमेरिकी नागरिकों को भी सचेत कर चुका है कि वे चाड में अशांति होने और बोको हराम समूह की मौजूदगी के कारण वहां न जाएं.

वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चाड स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत गैर-जरूरी राजनयिकों को इंजामिना में हमले होने की आशंका के कारण अफ्रीकी देश छोड़ने का आदेश दिया है.

अमेरिका ने वहां तैनात अमेरिकी बलों के परिवारों से भी देश छोड़ने को कहा है, क्योंकि सशस्त्र समूह चाड की राजधानी इंजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, 'उत्तरी चाड में गैर-सरकारी सशस्त्र समूह दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं और वे एनजामिना की ओर बढ़ रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में नर्स गिरफ्तार

उसने कहा, 'उनके (सशस्त्र समूहों के) इंजामिना के निकट पहुंचने और शहर में हिंसा की आशंका के कारण गैर-जरूरी अमेरिकी सरकारी कर्मियों से वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए चाड से निकलने को कहा गया है.'

मंत्रालय पहले ही अमेरिकी नागरिकों को भी सचेत कर चुका है कि वे चाड में अशांति होने और बोको हराम समूह की मौजूदगी के कारण वहां न जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.