ETV Bharat / international

CAB से मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश : अमेरिकी सांसद - 31 दिसम्बर 2014

नागरिकता संसोधन विधेयक (सीएबी) संसद में पारित हो चुका है. इसपर अमेरिका के एक मुस्लिम सासंद आंद्रेस कार्सन ने कहा कि यह कदम भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का एक और प्रभावी प्रयास है. जानें क्या कुछ कहा कार्सन ने...

etv bharat
आंद्रेस कार्सन
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 6:37 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के एक मुस्लिम सांसद ने भारत के विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश है.

सांसद आंद्रे कार्सन ने कहा, 'यह कदम भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का एक और प्रभावी प्रयास है.

भारत में विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद कार्सन ने यह बयान दिया है. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों - हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

कार्सन ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने पर भी चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा, ' भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने की घोषणा की थी, मैंने तब भी कश्मीर के भविष्य पर उसके असर को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की थी.'

कार्सन ने इसे एक खतरनाक कदम और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ करार देते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छा को नजरअंदाज किया, भारतीय संवैधानिकता की समृद्ध परम्परा को कमतर किया और भारत के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाकर उसे एक केन्द्र शासित प्रेदश बनाने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-भारत ने अमेरिकी टिप्पणी को बताया गैरजरूरी, शाह पर बैन लगाने की मांग की थी

पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए, द्विपक्षीय संबंधों को कम कर भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया था. वहीं भारत लगातार यह कहता रहा है कि यह स्पष्ट रूप से उसका आंतरिक मामला है.

कार्सन ने कहा, ' सांसदों के क्रूर सीएबी को पारित करने के साथ ही आज, हमने प्रधानमंत्री का एक और घातक कदम देखा.'

वाशिंगटन : अमेरिका के एक मुस्लिम सांसद ने भारत के विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश है.

सांसद आंद्रे कार्सन ने कहा, 'यह कदम भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का एक और प्रभावी प्रयास है.

भारत में विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद कार्सन ने यह बयान दिया है. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों - हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

कार्सन ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने पर भी चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा, ' भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने की घोषणा की थी, मैंने तब भी कश्मीर के भविष्य पर उसके असर को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की थी.'

कार्सन ने इसे एक खतरनाक कदम और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ करार देते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छा को नजरअंदाज किया, भारतीय संवैधानिकता की समृद्ध परम्परा को कमतर किया और भारत के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाकर उसे एक केन्द्र शासित प्रेदश बनाने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-भारत ने अमेरिकी टिप्पणी को बताया गैरजरूरी, शाह पर बैन लगाने की मांग की थी

पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए, द्विपक्षीय संबंधों को कम कर भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया था. वहीं भारत लगातार यह कहता रहा है कि यह स्पष्ट रूप से उसका आंतरिक मामला है.

कार्सन ने कहा, ' सांसदों के क्रूर सीएबी को पारित करने के साथ ही आज, हमने प्रधानमंत्री का एक और घातक कदम देखा.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES14
US-CAB-MUSLIMS
CAB attempt to reduce Muslims into second class citizens in India: lawmaker
By Lalit K Jha
         Washington, Dec 12 (PTI) India's Citizenship Amendment Bill is an attempt to reduce minority Muslims into second class citizens, a Muslim-American Congressman has said as the contentious bill got the clearance from both the houses of the Indian parliament.
          The contentious Citizenship Amendment Bill (CAB), which seeks to provide Indian citizenship to non-Muslim migrants from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan, was passed by Rajya Sabha on Wednesday. Lok Sabha cleared the Bill on Monday.
         "This move is yet another attempt to effectively reduce Muslims in India to second-class citizens, said Congressman Andre Carson, who is one of the three Muslim members currently serving in the US Congress.
         Carson also raised his concern for the removal of the special status of Jammu and Kashmir.
          "When the Indian Prime Minister Modi announced the unilateral changes to Jammu and Kashmir's status on August 5, I expressed my grave concern about its implications for the future of Kashmir, he said.
         Calling it a dangerous move that disregards international norms, Carson said that government has ignored the democratic will of the Kashmiri people, undermined the rich tradition of Indian constitutionalism and raises huge questions about the future of India.
         India on August 5 abrogated provisions of Article 370 of the Constitution to withdraw Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two union territories.
         Pakistan reacted strongly to India's decision and downgraded bilateral ties and expelled the Indian envoy.
         India has categorically told the international community that the scrapping of Article 370 was an internal matter. It has also advised Pakistan to accept the reality and stop all anti-India propaganda.
         "Today, we witness yet another potentially devastating move by the Prime Minister, as lawmakers enacted his draconian CAB," he said. PTI LKJ
RUP
12120816
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.