वॉशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में अफगानिस्तान में अब भी फंसे करीब 300 अमेरिकियों को वहां से निकालने की क्षमता है और वे राष्ट्रपति द्वारा निकासी अभियान खत्म करने के लिए तय समय-सीमा से पहले यह काम कर लेंगे.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई हमले की पुष्टि करने से कुछ समय पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था, इस आसाधारण अभियान में यह आखिरी के कुछ दिन बेहद खतरनाक होने वाले हैं.
बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा कि समय-सीमा से पहले जो अमेरिकी नागरिक अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं. हमें पता चला है कि करीब 300 अमेरिकी वहां बाकी हैं. वे हवाईअड्डे पहुंचें और जल्द उड़ानें पकड़ें और हमने इससे अधिक लोगों को कल वहां से निकाला था. इसलिए हमें लगता है कि उन अमेरिकी नागरिकों के पास वहां से निकलने का मौका है.
इसे भी पढे़ं-इटली में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी बलों की पूरी तरह वापसी के बाद अमेरिका की वहां दूतावास कायम रखने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका मंगलवार के बाद भी हर एक अमेरिकी नागरिक, हर एक वैध स्थाई निवासी के साथ साथ उन अफगान लोगों की भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा, जिन्होंने हमारी मदद की है. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका हवाईअड्डे को खुला रखने के लिए क्षेत्र में अन्य देशों के साथ काम कर रहा है.
गौरतलब है कि बाइडेन ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की है. इससे करीब दो सप्ताह पहले 14 अगस्त को ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था और तब से अभी तक अमेरिका ने करीब 114,000 लोगों को वहां से निकाला है.
(पीटीआई-भाषा)