वॉशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने उस चीनी कंपनी से सीफूड के आयात पर शुक्रवार को रोक लगा दी, जिस पर चालक दल के सदस्यों को गुलाम की तरह काम करने के लिए विवश करने का आरोप है, जिसके चलते पिछले साल कई इंडोनेशियाई मछुआरों की मौत हुई.
सीमा शुल्क तथा सीमा संरक्षण विभाग ने कहा, वह डालियन ओशियन फिशिंग के 30 से अधिक जहाजों से जुड़े किसी भी आयात पर तत्काल रोक लगाएंगे. वह अमेरिका के उस कानून के तहत यह रोक लगाएंगे, जिसमें ऐसे उत्पाद पर पाबंदी लगाने का प्रावधान है, जिनका उत्पादन गुलाम जैसी स्थितियों में काम कर रहे श्रमिकों ने किया है.
पढ़ें- कश्मीर की राजनीति में 'नफरत का जहर' घोलने के लिए ब्रिटिश उपनिवेशवादी जिम्मेदार : चीनी राजनयिक
गृह मंत्री एलेजांद्रो मेयरकास ने मीडिया से कहा, हम जबरन मजदूरी से उत्पादित किसी भी वस्तु को स्वीकार नहीं करेंगे.
इंडोनेशियाई सरकार ने मई 2020 में इस कंपनी पर उसके मछुआरों के साथ 'अमानवीय' बर्ताव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उनके दर्जनों मछुआरों को एक दिन में 18 घंटे तक काम करने के लिए विवश किया गया और उन्हें कोई मेहनताना भी नहीं दिया या पहले से तय राशि से कम वेतन दिया, उन्होंने आरोप लगाया है कि इन परिस्थितियों में काम करते हुए बीमार होने के कारण कम से कम तीन मछुआरों की मौत हो गई.
(भाषा)