वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने रूस और चीन पर निशाना साधा है. वह अंतर्राष्ट्रीय नियमों व मानदंडों का उल्लंघन कर उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
एक सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने रक्षा विश्वविद्यालय को शैक्षणिक वर्ष 2021 तक 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम चीन पर केंद्रीत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि आज रूस और चीन अमेरिका का मेहनत पर पानी फेरने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें-तिब्बत को लेकर अमेरिका पर भड़का चीन, बताया राजनीतिक जालसाजी
एस्पर ने कहा कि उन्होंने सैन्य सेवाओं को चीनी सेना के लिए तैयार होने को कहा है. इस बीच एस्पर ने सेना के बजट पर जोर भी दिया. उन्होंने कहा कि चीन जैसे देश से मुकाबला करने के लिए रक्षा बजट अत्यंत महत्वपूर्ण है.एस्पन ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में वायुसेना को बेहतर बनाने के लिए योजना को मंजूरी दी थी. यह चीन की तैयारियों को विफल करने के लिए भी जरूरी था.
उन्होंने बताया कि अगस्त में छह बी-52 विमानों ने 30 नाटो देशों के ऊपर से एक दिन में उड़ान भरी थी. यह वायुसेना की तैयारियों को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वायुसेना किभी भी और कहीं भी कार्रवाई करने में सक्षम है.