ETV Bharat / international

अमेरिका-मैक्सिको के बीच ड्रग्स तस्करों ने बनाई सुरंग, एफबीआई ने पकड़ा - सैन डिएगो

सैन डिएगो टनल टास्क फोर्स ने जांच में मैक्सिको के तिजुआना और सैन डिएगो को जोड़ने वाली अवैध सुरंग खोज निकाला. गोदाम करीब 31 फीट (9.5 मीटर) की औसत गहराई और 3 फीट (0.9 मीटर) की चौड़ाई के साथ लगभग 2,000 फीट (610 मीटर) फैला हुआ है.

etv bharart
ड्रग्स तस्करों ने बनाई सुरंग
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:13 PM IST

सैन डिएगो : ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लड़ाई में एफबीआई को बड़ी सफलता मिली है. अमेरिका के सैन डिएगो में एक ऐसी सुरंग सामने आई है, जो ड्रग तस्करों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार का माध्यम बना था.

अमेरिका की फेडरल खुफिया एजेंसी (एफबीआई) ने मंगलवार को बताया कि कोकीन और अन्य ड्रग्स उत्पाद मैक्सिको से कैलिफोर्निया तक तस्करी की जा रही थी. छापा के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स को भूमिगत रेल प्रणाली से लैस एक सीमा-पार सुरंग द्वारा मैक्सिको से अमेरिका भेजा जा रहा था.

यूएनएससी ने अफगानिस्तान में संघर्ष विराम का आग्रह किया

सैन डिएगो टनल टास्क फोर्स ने जांच में तिजुआना और सैन डिएगो को जोड़ने वाली अवैध सुरंग खोज निकाला. इस सुरंग में गोदाम बनाई गई थी, जो करीब 31 फीट (9.5 मीटर) की औसत गहराई और 3 फीट (0.9 मीटर) की चौड़ाई के साथ लगभग 2,000 फीट (610 मीटर) बनी हुई है.

सैन डिएगो : ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लड़ाई में एफबीआई को बड़ी सफलता मिली है. अमेरिका के सैन डिएगो में एक ऐसी सुरंग सामने आई है, जो ड्रग तस्करों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार का माध्यम बना था.

अमेरिका की फेडरल खुफिया एजेंसी (एफबीआई) ने मंगलवार को बताया कि कोकीन और अन्य ड्रग्स उत्पाद मैक्सिको से कैलिफोर्निया तक तस्करी की जा रही थी. छापा के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स को भूमिगत रेल प्रणाली से लैस एक सीमा-पार सुरंग द्वारा मैक्सिको से अमेरिका भेजा जा रहा था.

यूएनएससी ने अफगानिस्तान में संघर्ष विराम का आग्रह किया

सैन डिएगो टनल टास्क फोर्स ने जांच में तिजुआना और सैन डिएगो को जोड़ने वाली अवैध सुरंग खोज निकाला. इस सुरंग में गोदाम बनाई गई थी, जो करीब 31 फीट (9.5 मीटर) की औसत गहराई और 3 फीट (0.9 मीटर) की चौड़ाई के साथ लगभग 2,000 फीट (610 मीटर) बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.