ETV Bharat / international

भारत ने अमेरिकी टिप्पणी को बताया गैरजरूरी, शाह पर बैन लगाने की मांग की थी - भारतीय विदेश मंत्रालय

अमेरिका की एक संस्था ने भारतीय नागरिकता संशोधन बिल पर अपनी टिप्पणी की है. अमेरिकी संस्था (USCIRF) का कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल एक गलत कदम है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी पूरी टिप्पणी को खारिज कर दिया है. जानें पूरा विवरण...

USA seeks sanctions against shah
जिडाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 6:20 PM IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संघीय अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) 'गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम' है. USCIRF ने कहा है कि यदि CAB भारत की संसद में पारित होता है, तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी टिप्पणी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि USCIRF द्वारा कही गई ये बातें पूरी तरह से गलत हैं. आयोग की पिछली स्थिति को देखते हुए इससे हमें जरा भी हैरानी नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आयोग ने जो भी बातें कही हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह भारत का आंतरिक मामला है. एक विशेष स्थिति से निपटने के लिए कानून बनाया जा रहा है. इससे किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

साथ ही मंत्रालय ने USCIRF की प्रतिक्रिया को निराशाजनक बताते हुए कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि आयोग अपने पूर्वाग्रहों से ही मामले पर बात कर रहा है. जबकि उसे इस मामले से संबंधित पर्याप्त जानकारी भी नहीं है.

लोकसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को मंजूरी दे दी, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है.

अमेरिकी आयोग ने कहा, 'अगर कैब दोनों सदनों में पारित हो जाता है तो अमेरिकी सरकार को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य नेतृत्व के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए.'

उसने कहा, 'अमित शाह द्वारा पेश किए गए धार्मिक मानदंड वाले इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने से यूएससीआईआरएफ बेहद चिंतित है.'

नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े, जिसके बाद इसे लोकसभा से मंजूरी दे दी गई. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक करार देते हुए सोमवार को कहा था कि यह भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है तथा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में देश के 130 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाकर इसकी मंजूरी दी है.

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हालांकि इसका विरोध किया.

यूएससीआईआरएफ ने आरोप लगाया कि कैब आप्रवासियों के लिए नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है हालांकि इसमें मुस्लिम समुदाय का जिक्र नहीं है. इस तरह यह विधेयक नागरिकता के लिए धर्म के आधार पर कानूनी मानदंड निर्धारित करता है.

उसने कहा, 'कैब गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम है. यह भारत के धर्मनिरपेक्ष बहुलवाद के समृद्ध इतिहास और भारतीय संविधान का विरोधाभासी है जो धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर कानून के समक्ष समानता की गारंटी देता है.'

आयोग ने असम में चल रही राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की प्रक्रिया और गृह मंत्री शाह द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के बारे में कहा, 'यूएससीआईआरएफ को यह डर है कि भारत सरकार भारतीय नागरिकता के लिए धार्मिक परीक्षण के हालात पैदा कर रही है जिससे लाखों मुस्लिमों की नागरिकता पर संकट पैदा हो सकता है.'

उसने यह भी कहा कि भारत सरकार करीब एक दशक से अधिक समय से यूएससीआईआरएफ के वक्तव्यों और वार्षिक रिपोर्टों को नजरअंदाज कर रही है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) शासन के दिनों से ही भारत लगातार कहता आ रहा है कि वह अपने आतंरिक मामलों में किसी तीसरे देश के विचारों या रिपोर्ट को मान्यता नहीं देता है.

वाशिंगटन/नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संघीय अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) 'गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम' है. USCIRF ने कहा है कि यदि CAB भारत की संसद में पारित होता है, तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी टिप्पणी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि USCIRF द्वारा कही गई ये बातें पूरी तरह से गलत हैं. आयोग की पिछली स्थिति को देखते हुए इससे हमें जरा भी हैरानी नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आयोग ने जो भी बातें कही हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह भारत का आंतरिक मामला है. एक विशेष स्थिति से निपटने के लिए कानून बनाया जा रहा है. इससे किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

साथ ही मंत्रालय ने USCIRF की प्रतिक्रिया को निराशाजनक बताते हुए कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि आयोग अपने पूर्वाग्रहों से ही मामले पर बात कर रहा है. जबकि उसे इस मामले से संबंधित पर्याप्त जानकारी भी नहीं है.

लोकसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को मंजूरी दे दी, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है.

अमेरिकी आयोग ने कहा, 'अगर कैब दोनों सदनों में पारित हो जाता है तो अमेरिकी सरकार को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य नेतृत्व के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए.'

उसने कहा, 'अमित शाह द्वारा पेश किए गए धार्मिक मानदंड वाले इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने से यूएससीआईआरएफ बेहद चिंतित है.'

नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े, जिसके बाद इसे लोकसभा से मंजूरी दे दी गई. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक करार देते हुए सोमवार को कहा था कि यह भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है तथा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में देश के 130 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाकर इसकी मंजूरी दी है.

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हालांकि इसका विरोध किया.

यूएससीआईआरएफ ने आरोप लगाया कि कैब आप्रवासियों के लिए नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है हालांकि इसमें मुस्लिम समुदाय का जिक्र नहीं है. इस तरह यह विधेयक नागरिकता के लिए धर्म के आधार पर कानूनी मानदंड निर्धारित करता है.

उसने कहा, 'कैब गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम है. यह भारत के धर्मनिरपेक्ष बहुलवाद के समृद्ध इतिहास और भारतीय संविधान का विरोधाभासी है जो धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर कानून के समक्ष समानता की गारंटी देता है.'

आयोग ने असम में चल रही राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की प्रक्रिया और गृह मंत्री शाह द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के बारे में कहा, 'यूएससीआईआरएफ को यह डर है कि भारत सरकार भारतीय नागरिकता के लिए धार्मिक परीक्षण के हालात पैदा कर रही है जिससे लाखों मुस्लिमों की नागरिकता पर संकट पैदा हो सकता है.'

उसने यह भी कहा कि भारत सरकार करीब एक दशक से अधिक समय से यूएससीआईआरएफ के वक्तव्यों और वार्षिक रिपोर्टों को नजरअंदाज कर रही है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) शासन के दिनों से ही भारत लगातार कहता आ रहा है कि वह अपने आतंरिक मामलों में किसी तीसरे देश के विचारों या रिपोर्ट को मान्यता नहीं देता है.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN2
US-INDIA-CAB
Federal US commission seeks sanctions against home minister Amit Shah if CAB passed in parliament
By Lalit K Jha
         Washington, Dec 10 (PTI) A federal US commission on international religious freedom has said that the Citizenship Amendment Bill is a "dangerous turn in wrong direction" and sought American sanctions against Home Minister Amit Shah if the bill is passed by both houses of the Indian Parliament.
         According to the proposed legislation, members of Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi and Christian communities, who have come from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan, till December 31, 2014 facing religious persecution there, will not be treated as illegal immigrants but given Indian citizenship.
         Shah on Monday introduced the controversial bill in Lok Sabha, where it was passed with 311 members favouring it and 80 voting against it, will now be tabled in the Rajya Sabha for its nod.
         Shah while introducing the bill had made it clear that people belonging to any religion should not have any fear under Prime Minister Narendra Modi government as he asserted that the bill will give relief to those minorities who have been living a painful life after facing persecution in neighbouring countries.
         Shah asserted that the bill has the endorsement of 130 crore Indian citizens and rejected suggestions that the measure is anti-Muslims, saying it will give rights to persecuted minorities from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan.
         "Citizenship amendment bill has the endorsement of 130 crore citizens of the country as it was the part of the BJP manifesto in 2014 as well as 2019 Lok Sabha elections," he said.
         However, the bill has been opposed by the Congress, Trinamool Congress and other Opposition parties.
         In a statement issued on Monday, the US Commission for International Religious Freedom (USCIRF) said that it was deeply troubled over the passage of the bill in Lok Sabha.
         "If the CAB passes in both houses of parliament, the US government should consider sanctions against the Home Minister Amit Shah and other principal leadership," the commission said.
         "USCIRF is 'deeply troubled' by the passage of the CAB, originally introduced by Home Minister Shah, in the Lok Sabha given the religion criterion in the bill," it added.
         USCIRF alleged that the CAB enshrines a pathway to citizenship for immigrants that specifically excludes Muslims, setting a legal criterion for citizenship based on religion.
         "The CAB is a dangerous turn in the wrong direction; it runs counter to India's rich history of secular pluralism and the Indian Constitution, which guarantees equality before the law regardless of faith," it said.
         Stating that in conjunction with the ongoing National Register of Citizens (NRC) process in Assam and nationwide NRC that Home Minister Shah seeks to propose, the commission said: "USCIRF fears that the Indian government is creating a religious test for Indian citizenship that would strip citizenship from millions of Muslims".
         It also said that for more than a decade now the Indian Government has ignored the statements and annual reports of the USCIRF.
         India from the days of the previous United Progressive Alliance (UPA) regime has consistently said that it does not recognises a third country's views or reports on its internal affairs.
         It is based on this ground that India for more than a decade now has denied visas to USCIRF to travel to India for their on the ground assessment of the religious freedom in India.
         Recommendations of USCIRF are not enforceable. However, its recommendations are seriously taken into consideration by the US Government in particular the State Department which is tasked with powers to take sanctionable actions against foreign entities and individuals for violation of religious freedom and human rights. PTI LKJ
RUP
12100601
NNNN
Last Updated : Dec 10, 2019, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.