वॉशिंगटन : अमेरिका ने वैश्विक स्तर पर 5.5 करोड़ कोविड-19 टीके (COVID-19 vaccines) आवंटित करने की अपनी योजना का एलान किया, जिनमें 1.6 करोड़ टीके भारत और बांग्लादेश जैसे एशियाई देशों को दिए जाएंगे.
पूर्व में आवंटित कोविड-19 के 2.5 करोड़ टीकों को मिलाकर बाइडेन प्रशासन ( Biden Administration) अब तक आठ करोड़ टीके वितरित करने की घोषणा कर चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोविड महामारी को वैश्विक स्तर पर समाप्त करने के मद्देनजर इन टीकों को जून के अंत तक वितरित करने का संकल्प लिया था.
ह्वाइट हाउस (White House ) ने कहा कि दुनियाभर में कोविड महामारी को समाप्त करने की अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने पूरी दुनिया को टीके उपलब्ध कराने में सहायता का वादा किया है. इसके तहत, हमारी घरेलू आपूर्ति में से टीके दान करने की योजना है और राष्ट्रपति ने जून के अंत तक आठ करोड़ टीके वितरित करने का संकल्प जताया है.
उन्होंने कहा कि आठ करोड़ टीकों में से 75 फीसदी कोवैक्स अभियान के जरिए वितरित किए जाएंगे जबकि 25 फीसदी टीके उन देशों को मुहैया कराए जाएंगे जोकि संक्रमण के अत्याधिक मामलों से जूझ रहे हैं.
(पीटीआई भाषा)