ETV Bharat / international

सोमालिया में अल-शबाब के खिलाफ एक हफ्ते में दूसरी बार अमेरिका का हमला - सोमालिया में हवाई हमला

अमेरिकी बलों ने सोमालिया में अल-शबाब चरमपंथी समूह के खिलाफ इस हफ्ते शुक्रवार को दूसरी बार हवाई हमला किया.

एक
एक
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:15 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी बलों ने सोमालिया में अल-शबाब चरमपंथी समूह के खिलाफ इस हफ्ते शुक्रवार को दूसरी बार हवाई हमला किया. इससे पहले मंगलवार को किया गया हमला, राष्ट्रपति जो बाइडन के जनवरी में पद संभालने के बाद से पहला ऐसा हमला था.

पेंटागन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह हमला सोमाली साझेदार बलों के समर्थन में किया गया और इसलिए सैन्य बल के प्रयोग के लिए मौजूदा कांग्रेस के प्राधिकरण के तहत अनुमति दी गई थी.

पेंटागन की प्रवक्ता सिंडी किंग ने कहा कि हवाई हमले सोमाली सरकार के साथ समन्वय कर किए गए थे और यह मध्य सोमालिया के गालमुदुग इलाके में केयसाद क्षेत्र के आस-पास किया गया था. उन्होंने कहा कि अभियान की सुरक्षा के लिहाज से और ब्योरे जारी नहीं किए जा सकते.

इसे भी पढ़ें : लापता प्रवासियों की तलाश के लिए यूनान के द्वीप पर अब भी बचाव अभियान जारी

अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दिनों में सोमालिया से अपने ज्यादातर सैनिकों को हटा लिया था और उन्हें आस-पास के देशों में भेज दिया था जहां वे दूर से सोमाली बलों को सलाह दे सकते हैं और अल-कायदा आतंकवादी नेटवर्क से संबद्ध संगठन अल-शबाब के खिलाफ बल की मदद कर सकते हैं.
(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिकी बलों ने सोमालिया में अल-शबाब चरमपंथी समूह के खिलाफ इस हफ्ते शुक्रवार को दूसरी बार हवाई हमला किया. इससे पहले मंगलवार को किया गया हमला, राष्ट्रपति जो बाइडन के जनवरी में पद संभालने के बाद से पहला ऐसा हमला था.

पेंटागन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह हमला सोमाली साझेदार बलों के समर्थन में किया गया और इसलिए सैन्य बल के प्रयोग के लिए मौजूदा कांग्रेस के प्राधिकरण के तहत अनुमति दी गई थी.

पेंटागन की प्रवक्ता सिंडी किंग ने कहा कि हवाई हमले सोमाली सरकार के साथ समन्वय कर किए गए थे और यह मध्य सोमालिया के गालमुदुग इलाके में केयसाद क्षेत्र के आस-पास किया गया था. उन्होंने कहा कि अभियान की सुरक्षा के लिहाज से और ब्योरे जारी नहीं किए जा सकते.

इसे भी पढ़ें : लापता प्रवासियों की तलाश के लिए यूनान के द्वीप पर अब भी बचाव अभियान जारी

अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दिनों में सोमालिया से अपने ज्यादातर सैनिकों को हटा लिया था और उन्हें आस-पास के देशों में भेज दिया था जहां वे दूर से सोमाली बलों को सलाह दे सकते हैं और अल-कायदा आतंकवादी नेटवर्क से संबद्ध संगठन अल-शबाब के खिलाफ बल की मदद कर सकते हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.