ETV Bharat / international

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2021 : जानिए, भारत को कौन सा स्थान मिला - world happiness report 2021

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रसन्नता-रिपोर्ट 2021 जारी की है. यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क द्वारा जारी की गई है और इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

UNITED NATION
UNITED NATION
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:20 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2021 जारी की है. 149 देशों की इस लिस्ट में भारत को 139वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड शीर्ष पर है. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2021 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क द्वारा जारी की गई है और इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत को विश्व प्रसन्नता सूची में 139वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2019 में भारत 140वें पायदान पर था. बयान में कहा, 'भारत में नमूने लेने के लिए लोगों से आमने-सामने और फोन पर बात की गई. हालांकि, फोन के मुकाबले आमने-सामने बैठकर जवाब देने वालों की संख्या कम थी.'

फिनलैंड दुनिया के प्रसन्न देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नार्वे का स्थान है. रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं.

पढ़ें : दबाव का सामना करने के बावजूद वायरस अध्ययन रिपोर्ट आम सहमति वाली होगी : डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं. इसके बाद जिम्बाब्वे (148वें). रवांडा (147वें). बोत्सवाना(146) और लेसोथो का (145वां) स्थान है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुक्रवार को जारी विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2021 की सूची में अमेरिका को 19वां स्थान मिला है.

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2021 जारी की है. 149 देशों की इस लिस्ट में भारत को 139वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड शीर्ष पर है. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2021 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क द्वारा जारी की गई है और इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत को विश्व प्रसन्नता सूची में 139वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2019 में भारत 140वें पायदान पर था. बयान में कहा, 'भारत में नमूने लेने के लिए लोगों से आमने-सामने और फोन पर बात की गई. हालांकि, फोन के मुकाबले आमने-सामने बैठकर जवाब देने वालों की संख्या कम थी.'

फिनलैंड दुनिया के प्रसन्न देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नार्वे का स्थान है. रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं.

पढ़ें : दबाव का सामना करने के बावजूद वायरस अध्ययन रिपोर्ट आम सहमति वाली होगी : डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं. इसके बाद जिम्बाब्वे (148वें). रवांडा (147वें). बोत्सवाना(146) और लेसोथो का (145वां) स्थान है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुक्रवार को जारी विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2021 की सूची में अमेरिका को 19वां स्थान मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.