ETV Bharat / international

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों का खतरा : संरा दूत

मानकेयूर नदियाये ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि विद्रोहियों के नए गठबंधन 'कोएलिशन ऑफ पेट्रिओट फॉर चेंज’ ने 'सरकार द्वारा राज्यशक्ति के किसी भी तरह के प्रदर्शन, चाहे ये उसके अधिकारी हों या भी सुरक्षा बलों के सदस्य’ उनके खिलाफ हमले शुरू किए हैं.'

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों का खतरा : संरा दूत
मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों का खतरा : संरा दूत
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:50 PM IST

न्यूयॉर्क : मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण मिशन के प्रमुख ने गुरुवर को चेतावनी दी कि विद्रोहियों के हमलों के कारण शांति बहाल करने के देश के प्रयासों को झटका लग सकता है. उन्होंने नागरिकों की रक्षा के लिए संरा के शांतिरक्षकों की संख्या बढ़ाने तथा मानवीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.

मानकेयूर नदियाये ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि विद्रोहियों के नए गठबंधन 'कोएलिशन ऑफ पेट्रिओट फॉर चेंज’ ने 'सरकार द्वारा राज्यशक्ति के किसी भी तरह के प्रदर्शन, चाहे ये उसके अधिकारी हों या भी सुरक्षा बलों के सदस्य’ उनके खिलाफ हमले शुरू किए हैं.'

उन्होंने कहा कि गठबंधन के लड़ाकों ने हाल के हफ्तों में संरा के सात शांतिरक्षकों की हत्या की है तथा 'जमीनी स्तर पर हालात तनावपूर्ण हैं.'

पढ़ें : भारत 8वीं बार बना UNSC का अस्थाई सदस्य, आज से शुरू हुआ कायर्काल

दरसअल यहां पर 27 दिसंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे और उससे पहले हिंसा तेज हो गई थी. चुनाव में जीत राष्ट्रपति फॉस्टीन आरचेंज तोआदेरा की हुई. पूर्व राष्ट्रपति फ्रंक्वा बोजिज और उनके सहयोगियों पर हिंसा भड़काने का आरोप है.

दिसंबर में बोजिज की उम्मीदवारी संवैधानिक अदालत ने खारिज कर दी थी जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई थी.

न्यूयॉर्क : मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण मिशन के प्रमुख ने गुरुवर को चेतावनी दी कि विद्रोहियों के हमलों के कारण शांति बहाल करने के देश के प्रयासों को झटका लग सकता है. उन्होंने नागरिकों की रक्षा के लिए संरा के शांतिरक्षकों की संख्या बढ़ाने तथा मानवीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.

मानकेयूर नदियाये ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि विद्रोहियों के नए गठबंधन 'कोएलिशन ऑफ पेट्रिओट फॉर चेंज’ ने 'सरकार द्वारा राज्यशक्ति के किसी भी तरह के प्रदर्शन, चाहे ये उसके अधिकारी हों या भी सुरक्षा बलों के सदस्य’ उनके खिलाफ हमले शुरू किए हैं.'

उन्होंने कहा कि गठबंधन के लड़ाकों ने हाल के हफ्तों में संरा के सात शांतिरक्षकों की हत्या की है तथा 'जमीनी स्तर पर हालात तनावपूर्ण हैं.'

पढ़ें : भारत 8वीं बार बना UNSC का अस्थाई सदस्य, आज से शुरू हुआ कायर्काल

दरसअल यहां पर 27 दिसंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे और उससे पहले हिंसा तेज हो गई थी. चुनाव में जीत राष्ट्रपति फॉस्टीन आरचेंज तोआदेरा की हुई. पूर्व राष्ट्रपति फ्रंक्वा बोजिज और उनके सहयोगियों पर हिंसा भड़काने का आरोप है.

दिसंबर में बोजिज की उम्मीदवारी संवैधानिक अदालत ने खारिज कर दी थी जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.