ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजराइल-फलस्तीन विवाद के हल में प्रगति की उम्मीद जतायी - Israel Palestinian peace progress

गुतारेस ने कहा, संयुक्त राष्ट्र विवाद के हल के लिए 'द्वि-राष्ट्र समाधान' पर आधारित 'एक वास्तविक शांति प्रक्रिया' की बहाली के लिए हर संभव कोशिश करेगा. अब यह संभव होता दिख रहा है.

संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:25 PM IST

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने दशकों पुराने इजराइल-फलस्तीन विवाद के हल की दिशा में प्रगति की उम्मीद जतायी है. गुतारेस ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र विवाद के हल के लिए 'द्वि-राष्ट्र समाधान' पर आधारित 'एक वास्तविक शांति प्रक्रिया' की बहाली के लिए हर संभव कोशिश करेगा.

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से अमेरिका के पूर्व प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा, हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए थे जहां से प्रगति की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी. गुतारेस ने हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के उस फैसले का भी जिक्र नहीं किया कि अमेरिका फलस्तीन के साथ संबंध बहाल कर रहा है और फलस्तीनी शरणार्थियों को फिर से मदद करने जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि बाइडेन के रुख से पश्चिम एशिया पर मध्यस्थ समूह-अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और रूस की बैठकें फिर से शुरू होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, हम लंबे समय से समूह की बैठक शुरू करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सभी सदस्यों के बीच सहमति नहीं बन पायी थी. हमने समूह को विस्तारित करने और इसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण सहयोगियों को शामिल करने का प्रयास किया.

पढ़ें : अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए UN प्रमुख ने की भारत की सराहना

गुतारेस ने कहा, अब यह संभव होता दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, शांति प्रक्रिया तभी सफल हो पाएगी जब यह द्वि-राष्ट्र समाधान और इस संबंध में सभी अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर आधारित हो.

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने दशकों पुराने इजराइल-फलस्तीन विवाद के हल की दिशा में प्रगति की उम्मीद जतायी है. गुतारेस ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र विवाद के हल के लिए 'द्वि-राष्ट्र समाधान' पर आधारित 'एक वास्तविक शांति प्रक्रिया' की बहाली के लिए हर संभव कोशिश करेगा.

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से अमेरिका के पूर्व प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा, हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए थे जहां से प्रगति की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी. गुतारेस ने हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के उस फैसले का भी जिक्र नहीं किया कि अमेरिका फलस्तीन के साथ संबंध बहाल कर रहा है और फलस्तीनी शरणार्थियों को फिर से मदद करने जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि बाइडेन के रुख से पश्चिम एशिया पर मध्यस्थ समूह-अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और रूस की बैठकें फिर से शुरू होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, हम लंबे समय से समूह की बैठक शुरू करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सभी सदस्यों के बीच सहमति नहीं बन पायी थी. हमने समूह को विस्तारित करने और इसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण सहयोगियों को शामिल करने का प्रयास किया.

पढ़ें : अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए UN प्रमुख ने की भारत की सराहना

गुतारेस ने कहा, अब यह संभव होता दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, शांति प्रक्रिया तभी सफल हो पाएगी जब यह द्वि-राष्ट्र समाधान और इस संबंध में सभी अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर आधारित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.