ETV Bharat / international

नव-नाजीवाद को फैलने से रोकने के लिए समन्वित कार्रवाई की जरूरत : संयुक्त राष्ट्र - संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस

यातना शिविरों से यहूदियों को मुक्त कराए जाने की 76वीं वर्षगांठ पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय होलोकॉस्ट श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कोविड-19 के कारण इस साल कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यहूदियों के खिलाफ नफरत की भावना बढ़ने को लेकर एक गठबंधन बनाने के लिए समन्वित वैश्विक कार्रवाई करने की अपील की.

uno
uno
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:35 PM IST

न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 'दुष्प्रचार और गलत सूचनाओं' के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की बात कही है. गुतारेस ने नव-नाजीवाद एवं श्वेत समुदाय की श्रेष्ठता की भावना बढ़ने तथा कोविड-19 महामारी के चलते विदेशियों और यहूदियों के खिलाफ नफरत की भावना बढ़ने को लेकर एक गठबंधन बनाने के लिए समन्वित वैश्विक कार्रवाई करने की अपील की है.

उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के कदमों से लोगों को अवगत कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि करीब दो-तिहाई अमेरिकी युवाओं को पता नहीं है कि 'होलोकॉस्ट' में 60 लाख से ज्यादा यहूदियों की हत्या कर दी गई थी. गुतारेस यातना शिविरों से यहूदियों को मुक्त कराए जाने की 76वीं वर्षगांठ पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय होलोकॉस्ट श्रद्धांजलि सभा के दौरान बोल रहे थे. कोविड-19 के कारण इस साल कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि महामारी ने 'अन्याय और विभाजन के मुद्दे को फिर से सामने ला दिया है. उन्होंने कहा, 'यहूदियों को महामारी से जोड़ने का दुष्प्रचार, जैसे कि उन्होंने दुनिया पर राज करने के लिए वायरस उत्पन्न किया है, बहुत खतरनाक है.'

यह भी पढ़ें-ओली के आवास के पास मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

उन्होंने कहा कि कम से कम 14वीं सदी में ऊपजी यहूदी विरोध भावनाओं के सामने आने का यह ताजा उदाहरण है. 14वीं सदी में यहूदियों पर प्लेग फैलाने का आरोप लगाया गया था.

न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 'दुष्प्रचार और गलत सूचनाओं' के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की बात कही है. गुतारेस ने नव-नाजीवाद एवं श्वेत समुदाय की श्रेष्ठता की भावना बढ़ने तथा कोविड-19 महामारी के चलते विदेशियों और यहूदियों के खिलाफ नफरत की भावना बढ़ने को लेकर एक गठबंधन बनाने के लिए समन्वित वैश्विक कार्रवाई करने की अपील की है.

उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के कदमों से लोगों को अवगत कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि करीब दो-तिहाई अमेरिकी युवाओं को पता नहीं है कि 'होलोकॉस्ट' में 60 लाख से ज्यादा यहूदियों की हत्या कर दी गई थी. गुतारेस यातना शिविरों से यहूदियों को मुक्त कराए जाने की 76वीं वर्षगांठ पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय होलोकॉस्ट श्रद्धांजलि सभा के दौरान बोल रहे थे. कोविड-19 के कारण इस साल कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि महामारी ने 'अन्याय और विभाजन के मुद्दे को फिर से सामने ला दिया है. उन्होंने कहा, 'यहूदियों को महामारी से जोड़ने का दुष्प्रचार, जैसे कि उन्होंने दुनिया पर राज करने के लिए वायरस उत्पन्न किया है, बहुत खतरनाक है.'

यह भी पढ़ें-ओली के आवास के पास मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

उन्होंने कहा कि कम से कम 14वीं सदी में ऊपजी यहूदी विरोध भावनाओं के सामने आने का यह ताजा उदाहरण है. 14वीं सदी में यहूदियों पर प्लेग फैलाने का आरोप लगाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.