ETV Bharat / international

गुतारेस ने अफगानिस्तान में UN मुख्य परिसर पर हमले की कड़ी निंदा की

अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्य परिसर पर हमले की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने निंदा की है. हमले में एक गार्ड की मौत हो गई थी.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:18 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र के मुख्य परिसर पर हमले की कड़ी निंदा की और कहा विश्व संगठन के कर्मियों तथा परिसरों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निषिद्ध हैं तथा इन्हें युद्ध अपराध माना जा सकता है.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) के अनुसार, हेरात में संयुक्त राष्ट्र का मुख्य परिसर शुक्रवार को 'सरकार विरोधी तत्वों' की गोलीबारी की चपेट में आ गया और उसके एक गार्ड की मौत हो गई.

महासचिव के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'महासचिव अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र के परिसर पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमले में अफगान सुरक्षा बल के एक गार्ड की मौत हो गई अन्य अधिकारियों को चोटें आई हैं.'

गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों और परिसरों के खिलाफ हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निषिद्ध हैं तथा इन्हें युद्ध अपराध के समान माना जा सकता है. शोक संतप्त परिवार के प्रति दुख जताते हुए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए गुतारेस ने अफगानिस्तान की सरकार और लोगों को शांति एवं स्थिरता हासिल करने के प्रयासों में सहयोग देने की संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराया.

पढ़ें- संरा कार्यालय में गोलीबारी, एक सुरक्षा गार्ड की मौत

यूएनएएमए ने कहा कि हेरात में इस परिसर के आसपास के इलाके में शुक्रवार को तालिबान और सरकारी बलों के बीच लड़ाई हुई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि देबोरा लयॉन्स ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ यह हमला निंदनीय है और हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. मृतक अधिकारी के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र के मुख्य परिसर पर हमले की कड़ी निंदा की और कहा विश्व संगठन के कर्मियों तथा परिसरों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निषिद्ध हैं तथा इन्हें युद्ध अपराध माना जा सकता है.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) के अनुसार, हेरात में संयुक्त राष्ट्र का मुख्य परिसर शुक्रवार को 'सरकार विरोधी तत्वों' की गोलीबारी की चपेट में आ गया और उसके एक गार्ड की मौत हो गई.

महासचिव के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'महासचिव अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र के परिसर पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमले में अफगान सुरक्षा बल के एक गार्ड की मौत हो गई अन्य अधिकारियों को चोटें आई हैं.'

गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों और परिसरों के खिलाफ हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निषिद्ध हैं तथा इन्हें युद्ध अपराध के समान माना जा सकता है. शोक संतप्त परिवार के प्रति दुख जताते हुए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए गुतारेस ने अफगानिस्तान की सरकार और लोगों को शांति एवं स्थिरता हासिल करने के प्रयासों में सहयोग देने की संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराया.

पढ़ें- संरा कार्यालय में गोलीबारी, एक सुरक्षा गार्ड की मौत

यूएनएएमए ने कहा कि हेरात में इस परिसर के आसपास के इलाके में शुक्रवार को तालिबान और सरकारी बलों के बीच लड़ाई हुई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि देबोरा लयॉन्स ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ यह हमला निंदनीय है और हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. मृतक अधिकारी के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.