ETV Bharat / international

कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा स्तब्ध करने वाला : यूएन चीफ - कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा

दुनियाभर में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसे एक दुखदायी पड़ाव बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से मौत के यह आंकड़े स्तब्ध करने वाले हैं.

un-chief-antonio-guterres
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:57 PM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत को एक दुखदायी पड़ाव बताया है.

महामारी से मौत के आंकड़े के 10 लाख के पार पहुंच जाने के बाद जारी एक बयान में गुटेरेस ने इसे स्तब्ध करने वाला आंकड़ा करार दिया. उन्होंने कहा वे माता, पिता, पत्नी, पति, भाई और बहन थे. दोस्त और सहकर्मी थे. इस बीमारी के बरकरार रहने से दर्द कई गुना बढ़ गया है. संक्रमण के जोखिम की वजह से परिवार घरों में ही रह रहे हैं और जीवन में दुख या आनंद मनाना अक्सर असंभव हो रहा है.

यूएन चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा वायरस के प्रसार, नौकरियों के जाने और शिक्षा में व्यवधान तथा हमारी जिंदगी में महामारी के कारण आई मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रहीं.

  • Our world has reached an agonizing milestone: the loss of 1 million lives to #COVID19.

    We must never lose sight of each & every life.

    As the hunt for a vaccine — affordable and available to all — continues, let’s honour their memory by working together to defeat this virus. pic.twitter.com/iZ1UnN8d4i

    — António Guterres (@antonioguterres) September 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि बावजूद जिम्मेदार नेतृत्व, सहयोग और विज्ञान के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने जैसे एहतियात बरतकर इससे बचा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी दवा बनती है, तो वह सभी के लिए उपलब्ध व वहनीय होनी चाहिए.

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत को एक दुखदायी पड़ाव बताया है.

महामारी से मौत के आंकड़े के 10 लाख के पार पहुंच जाने के बाद जारी एक बयान में गुटेरेस ने इसे स्तब्ध करने वाला आंकड़ा करार दिया. उन्होंने कहा वे माता, पिता, पत्नी, पति, भाई और बहन थे. दोस्त और सहकर्मी थे. इस बीमारी के बरकरार रहने से दर्द कई गुना बढ़ गया है. संक्रमण के जोखिम की वजह से परिवार घरों में ही रह रहे हैं और जीवन में दुख या आनंद मनाना अक्सर असंभव हो रहा है.

यूएन चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा वायरस के प्रसार, नौकरियों के जाने और शिक्षा में व्यवधान तथा हमारी जिंदगी में महामारी के कारण आई मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रहीं.

  • Our world has reached an agonizing milestone: the loss of 1 million lives to #COVID19.

    We must never lose sight of each & every life.

    As the hunt for a vaccine — affordable and available to all — continues, let’s honour their memory by working together to defeat this virus. pic.twitter.com/iZ1UnN8d4i

    — António Guterres (@antonioguterres) September 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि बावजूद जिम्मेदार नेतृत्व, सहयोग और विज्ञान के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने जैसे एहतियात बरतकर इससे बचा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी दवा बनती है, तो वह सभी के लिए उपलब्ध व वहनीय होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.