ETV Bharat / international

Ukraine Crisis कई उड़ानें रद्द की गईं, कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया - Russian President Vladimir Putin

यूक्रेन (Ukraine Crisis) के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की आशंकाओं (Fears Of Flying Over Ukrainian Airspace) ने कुछ एयरलाइनों को उड़ानों को रद्द करने या डायवर्ट ( Scrap Or Divert Flights) को मजबूर कर दिया है. क्योंकि यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण को लेकर पश्चिम और क्रेमलिन के बीच तनाव बढ़ गया है. नीदरलैंड सरकार (Netherlands Government Issued A Travel Warning) द्वारा इस क्षेत्र में उड़ान में जोखिमों पर यात्रा चेतावनी जारी करने के बाद डच वाहक केएलएम (KLM) ने यूक्रेन के लिए उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि जर्मनी के लुफ्थांसा (Lufthansa) ने कहा कि यह हवाई यातायात को निलंबित करने पर विचार कर रहा था.

Ukraine Crisis
यूक्रेन
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:30 PM IST

मॉस्को : रूस और पश्चिमी देशों के बीच सप्ताहांत में बातचीत के बावजूद आक्रमण की आशंकाओं (Amid Heightened Fears That An Invasion By Russia Is Imminent ) के मद्देनजर कुछ विमानन कंपनियों ने यूक्रेन (Ukraine Crisis) जाने वाली अपनी उड़ानें या तो रद्द कर दी हैं या उन्होंने उनका मार्ग दूसरे गंतव्यों की ओर परिवर्तित कर दिया है.

ह्वाइट हाउस ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ सप्ताहांत करीब एक घंटे तक हुई फोन वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने से व्यापक पैमाने पर जानमाल की हानि होगी. पश्चिमी देश संकट को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अन्य परिस्थितियों के लिए भी तैयार हैं.

दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच वार्ता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के इस बात की चेतावनी देने के एक दिन बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी खुफिया जानकारी बताती है कि रूस कुछ दिनों के भीतर आक्रमण कर सकता है.

रूस ने आक्रमण के अपने इरादे से इनकार किया है, लेकिन यूक्रेन की सीमा के निकट अपने 1,00,000 से अधिक सैनिकों को जमा कर रखा है. इतना ही नहीं, उसने पड़ोसी देश बेलारुस में युद्धाभ्यास के लिए भी सैनिक भेजे हैं. अमेरिकी अधिकारियों को कहना है कि रूस ने इतने सैन्य साजोसामान इकट्ठा कर लिया है कि वह (रूस) किसी भी समय आक्रमण कर सकता है.

नीदरलैंड (Netherlands) की विमानन कंपनी केएलएम (KLM) ने अगली सूचना तक यूक्रेन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. यूक्रेन के वायुक्षेत्र में खतरे की आशंका के पीछे नीदरलैंड की संवेदनशीलता 2014 की उस घटना के कारण है, जिसमें पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर मलेशियाई विमान को मार गिराया गया था और सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें नीदरलैंड के 198 नागरिक शामिल थे.

यूक्रेन की विशेष विमानन कंपनी स्काईअप ने रविवार को कहा कि पुर्तगाल के मदेरा से कीव जाने वाली उड़ानें मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ की ओर मोड़ दी गयी हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सेरही निकीफोरोव ने कहा कि यूक्रेन ने अपना वायुक्षेत्र बंद नहीं किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने कहा कि कुछ विमानन कंपनियां बीमा बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण कठिनाइयों का सामना कर रही हैं.

पुतिन और बाइडेन की फोन वार्ता के बारे में ह्वाइट हाउस (White House) ने एक बयान जारी करके कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन को स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के समन्वय में राजनयिक हल के लिए तैयार है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम समान रूप से अन्य परिदृश्य के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. उधर पुतिन के शीर्ष विदेश नीति सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि यद्यपि तनाव महीनों से बढ़ रहा है, लेकिन हाल के दिनों में स्थिति को मूर्खता की हद तक पहुंचा दिया गया है.

इस बीच, कनाडा ने यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है और राजनयिकों और दूतावास कर्मियों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित लवीव में अस्थायी तौर पर भेज दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने आक्रमण की चिंताओं को कम करने का प्रयास किया है और देशवासियों से शांति से रहने की अपील की है.

अमेरिका का दावा है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों को जमा कर रखा है और वह कभी भी यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है, जबकि रूस ने किसी भी आक्रमण की आशंका को खारिज किया है.

(पीटीआई)

मॉस्को : रूस और पश्चिमी देशों के बीच सप्ताहांत में बातचीत के बावजूद आक्रमण की आशंकाओं (Amid Heightened Fears That An Invasion By Russia Is Imminent ) के मद्देनजर कुछ विमानन कंपनियों ने यूक्रेन (Ukraine Crisis) जाने वाली अपनी उड़ानें या तो रद्द कर दी हैं या उन्होंने उनका मार्ग दूसरे गंतव्यों की ओर परिवर्तित कर दिया है.

ह्वाइट हाउस ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ सप्ताहांत करीब एक घंटे तक हुई फोन वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने से व्यापक पैमाने पर जानमाल की हानि होगी. पश्चिमी देश संकट को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अन्य परिस्थितियों के लिए भी तैयार हैं.

दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच वार्ता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के इस बात की चेतावनी देने के एक दिन बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी खुफिया जानकारी बताती है कि रूस कुछ दिनों के भीतर आक्रमण कर सकता है.

रूस ने आक्रमण के अपने इरादे से इनकार किया है, लेकिन यूक्रेन की सीमा के निकट अपने 1,00,000 से अधिक सैनिकों को जमा कर रखा है. इतना ही नहीं, उसने पड़ोसी देश बेलारुस में युद्धाभ्यास के लिए भी सैनिक भेजे हैं. अमेरिकी अधिकारियों को कहना है कि रूस ने इतने सैन्य साजोसामान इकट्ठा कर लिया है कि वह (रूस) किसी भी समय आक्रमण कर सकता है.

नीदरलैंड (Netherlands) की विमानन कंपनी केएलएम (KLM) ने अगली सूचना तक यूक्रेन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. यूक्रेन के वायुक्षेत्र में खतरे की आशंका के पीछे नीदरलैंड की संवेदनशीलता 2014 की उस घटना के कारण है, जिसमें पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर मलेशियाई विमान को मार गिराया गया था और सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें नीदरलैंड के 198 नागरिक शामिल थे.

यूक्रेन की विशेष विमानन कंपनी स्काईअप ने रविवार को कहा कि पुर्तगाल के मदेरा से कीव जाने वाली उड़ानें मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ की ओर मोड़ दी गयी हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सेरही निकीफोरोव ने कहा कि यूक्रेन ने अपना वायुक्षेत्र बंद नहीं किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने कहा कि कुछ विमानन कंपनियां बीमा बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण कठिनाइयों का सामना कर रही हैं.

पुतिन और बाइडेन की फोन वार्ता के बारे में ह्वाइट हाउस (White House) ने एक बयान जारी करके कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन को स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के समन्वय में राजनयिक हल के लिए तैयार है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम समान रूप से अन्य परिदृश्य के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. उधर पुतिन के शीर्ष विदेश नीति सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि यद्यपि तनाव महीनों से बढ़ रहा है, लेकिन हाल के दिनों में स्थिति को मूर्खता की हद तक पहुंचा दिया गया है.

इस बीच, कनाडा ने यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है और राजनयिकों और दूतावास कर्मियों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित लवीव में अस्थायी तौर पर भेज दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने आक्रमण की चिंताओं को कम करने का प्रयास किया है और देशवासियों से शांति से रहने की अपील की है.

अमेरिका का दावा है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों को जमा कर रखा है और वह कभी भी यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है, जबकि रूस ने किसी भी आक्रमण की आशंका को खारिज किया है.

(पीटीआई)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.