साओ पाउलो : कोविड-19 के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' ने दुनिया को अलर्ट कर दिया है. नई जानकारी ने दुनियाभर में अब एक अलग तरह की चिंता उत्पन्न कर दी है. दो देशों ने अपने यहां ओमिक्रोन केस होने की पुष्टि की है.
ब्राजील में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के मामले सामने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. वहीं, लातिन अमेरिका में भी 'ओमीक्रोन' का पहला मामला सामने आया है.
साओ पाउलो के स्वास्थ्य सचिवालय ने बताया कि 41 वर्षीय व्यक्ति और 37 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई और वे पृथक-वास में हैं. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और 25 नवंबर को उनकी जांच की गई थी. लातिन अमेरिका में केविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप पहले ही काफी रहा है, जबकि ब्राजील में संक्रमण से छह लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. ब्राजील में विदेश से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 रोधी टीके लगे होना अनिवार्य नहीं है.
पढ़ें : New corona Variant : विदेश से मुंबई आने वाले यात्रियों को 7 दिन रहना होगा क्वारंटीन
इससे पहले, मंगलवार को जापान और फ्रांस में भी 'ओमीक्रोन' के मामले सामने आ गए थे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के इस नए स्वरूप को लेकर आगाह करने से पहले ही यूरोप में इसके फैलने की आशंका है. पिछले बुधवार, 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इस नए स्वरूप के सामने आने की जानकारी दी थी.
कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के बारे में अब तक अधिक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. हालांकि, कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस के संक्रमण से लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने और टीकों के इसके खिलाफ कारगर ना होने को लेकर भी संदेह है.
(पीटीआई-भाषा)