वाशिंगटन: ट्विटर ने ट्रंप प्रचार अभियान की ओर से जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि देने के लिए अपलोड किए गए वीडियो को कॉपी राइट संबंधी दावे के बाद हटा दिया है. इस घटना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सोशल मीडिया के बीच के तनाव को और बढ़ा दिया है.
ट्विटर ने टीम ट्रंप हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो को डिसेबल (इसे कोई देख नहीं सकता) करते हुए वहां संदेश लिखा है, 'कॉपीराइट के दावे के जवाब में इस वीडियो को डिसेबल किया जाता है.'
हालांकि यह वीडियो अभी भी राष्ट्रपति ट्रंप के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और इसमें शुरुआत में फ्लॉयड की तस्वीरें लगी हुई हैं. गौरतलब है कि फ्लॉयड की हिरासत में हुई मौत के बाद देश में हिंसक और शांतिपूर्ण, दोनों तरीके से प्रदर्शन जारी हैं.
पढ़ें- सिएटल में प्रदर्शनकारियों ने बंदी बनकर किया प्रदर्शन
ट्विटर ने एक बयान में कहा है कि 'हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार, हम कॉपीराइट मालिक या उनके कानूनी प्रतिनिधि की ओर से भेजे गए वैध कॉपीराइट दावों पर जवाब देते हैं.' हालांकि, कंपनी ने अब तक नहीं बताया कि वीडियो पर कॉपीराइट का दावा किसने किया है.