ETV Bharat / international

ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता को दी नसीहत, बोले- 'संभलकर बात करें'

खुमैनी ने अपने भाषण में अमेरिका को 'बुरा' और ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी को 'अमेरिका का प्यादा' बताते हुए ट्रंप पर हमला बोला. इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी को 'संभल कर बात करने' की नसीहत दी है. जानें विस्तार से...

Trump warns Iran supreme leader
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:26 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी को 'संभल कर बात करने' की नसीहत दी है.

ईरान की राजधानी तेहरान में खामनेई की टिप्पणी के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, 'ईरान के तथाकथित 'सर्वोच्च नेता' जो अब उतने सर्वोच्च नहीं रह गए हैं, को अमेरिका और यूरोप के बारे में कुछ खराब बातें कहनी है.

Trump warns Iran supreme leader
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया

ट्रंप ने कहा कि खुमैनी ने जो अपने भाषण में बोला वह उनकी भूल है. दरअसल, खुमैनी ने अपने भाषण में अमेरिका को 'बुरा' और ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी को 'अमेरिका का प्यादा' बताते हुए ट्रंप पर हमला बोला था.

इसे भी पढ़ें- विशेष लेख : ईरान-अमेरिका गतिरोध, कुशल कूटनीतिक कार्य ने बड़े घटनाक्रम को रोका

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और उनकी जनता परेशान है. उन्हें बोलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.'

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी को 'संभल कर बात करने' की नसीहत दी है.

ईरान की राजधानी तेहरान में खामनेई की टिप्पणी के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, 'ईरान के तथाकथित 'सर्वोच्च नेता' जो अब उतने सर्वोच्च नहीं रह गए हैं, को अमेरिका और यूरोप के बारे में कुछ खराब बातें कहनी है.

Trump warns Iran supreme leader
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया

ट्रंप ने कहा कि खुमैनी ने जो अपने भाषण में बोला वह उनकी भूल है. दरअसल, खुमैनी ने अपने भाषण में अमेरिका को 'बुरा' और ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी को 'अमेरिका का प्यादा' बताते हुए ट्रंप पर हमला बोला था.

इसे भी पढ़ें- विशेष लेख : ईरान-अमेरिका गतिरोध, कुशल कूटनीतिक कार्य ने बड़े घटनाक्रम को रोका

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और उनकी जनता परेशान है. उन्हें बोलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.'

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN2
TRUMP-IRAN-KHAMENEI
Trump warns Iran's supreme leader to be 'careful with his words'
         Washington, Jan 18 (AFP) President Donald Trump on Friday warned Iran's supreme leader, Ayatollah Ali Khamenei, to be "very careful with his words."
          "The so-called 'Supreme Leader' of Iran, who has not been so Supreme lately, had some nasty things to say about the United States and Europe," Trump tweeted of Khamenei's comments earlier Friday in Tehran.
          According to Trump, Khamenei's blistering speech, in which he attacked the "vicious" United States and described Britain, France and Germany as "America's lackey's," was a mistake.
          "Their economy is crashing, and their people are suffering. He should be very careful with his words!" Trump tweeted. (AFP)
CK
01180420
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.