न्यूयॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trumph) ने फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश (federal judge) से अनुरोध किया है कि वह ट्विटर को उनका अकाउंट बहाल करने का निर्देश दें.
ट्रंप के वकील ने मियामी में अमेरिकी जिला अदालत (US District Court) में याचिका दाखिल की जिसमें ट्विटर और उसके सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने दलील दी कि ट्विटर नियमों का उल्लंघन (Twitter rules violation) कर ट्रंप पर प्रतिबंध लगा रहा है. हालांकि, इस संबंध में ट्विटर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें : अमेरिका में संसद भवन में दंगा करने वालों के समर्थन में रैली को लेकर पुलिस मुस्तैद
जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. इसके बाद फेसबुक, गूगल के यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था.
(पीटीआई-भाषा)