वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात से प्रतिबंध हटाने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह महान हैं और बहुत ही अच्छे हैं.
बता दें, भारत ने मंगलवार को कोरोना के इलाज में सहायक दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'भारत ने दवा के निर्यात को मंजूरी दी है. भारत ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था.'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम विदेश से कई सारी दवाईयां मंगवा रहे हैं. इसको लेकर मैंने पीएम मोदी से भी बात की क्योंकि भारत से भी काफी दवाई आ रही हैं.'
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कोरोना से जंग के लिए भारत से बड़ी मात्रा में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा खरीदी है.
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि यदि भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की निर्यात नहीं करता है तो वह उन पर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.
ट्रंप ने दी डब्ल्यूएचओ को फंडिंग रोकने की धमकी, चीन का हिमायती बताया
गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले 24 घंट में तकरीबन दो हजार लोगों की मौत हो गई है. वहीं अबतक 12000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हैं और इस महामारी की चपेट में आने से 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.