वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को यूनाइडेट स्टेट कांग्रेस के संयुक्त सत्र में स्टेट ऑफ द यूनियन (SOTU) को संबोधित किया. यह संबोधन सीनेट में उनके खिलाफ चल रहे महाभियोग परीक्षण के बीच हुआ. संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में पिछले 50 वर्षों में सबसे कम बरोजगारी की दर दर्ज की गई है. चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रिश्तों पर ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम चीन के साथ मिलकर इसका समाधान खोज रहे हैं.
ट्रंप के संबोधन के बाद हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के भाषण की प्रतियां फाड़ दीं. इतना ही नहीं ट्रंप ने नैंसी पेलोसी से हाथ न मिलाकर पुराने रिवाज को तोड़ दिया.
लोगों को संबोधित करते ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकल के दौरान बेरोजगारी की दर सबसे न्यूनतम स्तर पर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अमेरिका में पिछले 50 वर्षों में सबसे कम बरोजगारी की दर दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 12 हजार नई फैक्ट्ररियां बनाई गई है. इसके अलावा अनेक कम्पनियों को निर्माण की योजनाएं बनाई गई है. इस दौरान यहां से कोई कम्पनी नहीं गई, बल्कि कई कम्पनियां आईं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब दुनिया में तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. मेरे प्रशासन के तीन साल में ही कामकाजी उम्र वाले 35 लाख लोग कार्यबल में शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम चीन के साथ मिलकर इसका समाधान खोज रहे हैं.
ट्रंप ने कहा कि मेरा प्रशासन इस वक्त कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते, मैंने इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति के लिए एक शानदार योजना की घोषणा की. यह स्वीकार करते हुए कि पिछले सभी प्रयास विफल हो गए हैं, हमें इस क्षेत्र को स्थिर करने के लिए दृढ़ और रचनात्मक होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो वादें किए थे उन्हें पूरा किया.
अमेरिका राष्ट्रपति के इस भाषण की थीम ग्रेट अमेरिकन कमबैक रही.
ट्रंप ऐसे समय में SOTU को संबोधन हुआ, जब सत्ता के दुरुपयोग करने के आरोंपों पर ट्रंप के खिलाफ सीनेट में वोट कराया जा रहा है.