वॉशिंगटन : ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव काएली मैकनेनी ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में पुलिस सुधार उपायों को लागू करेंगे. हाल ही में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान यह मुद्दा उठा था.
मैकनेनी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले दस दिनों में प्रस्तावों पर काम किया है ताकि उन मुद्दों को संबोधित किया जा सके, जो प्रदर्शनकारियों ने देशभर में उठाए हैं,
उन्होंने कहा कि ट्रंप की पुलिस सुधार पहल विधायी प्रस्तावों या कार्यकारी आदेशों के रूप में आ सकती है.
पुलिस सुधार उपायों को न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में अपनाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के रिकॉर्ड के साथ पारदर्शिता और रबर की गोलियों और रासायनिक अड़चनों के उपयोग पर प्रतिबंध इसमें शामिल हैं.
पढ़ें-अमेरिका: प्रदर्शनकारियों ने कोलंबस की प्रतिमा उखाड़कर नदी में फेंकी
अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की गत 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस की बर्बरता और पुलिस सुधार के लिए पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. फ्लॉयड की गिरफ्तारी का एक वीडियो ऑनलाइन दिखाया गया, जिसमें एक श्वेत पुलिस अधिकारी फ्लॉयड की गर्दन दबा रहा था. उसे हथकड़ी लगाये और पेट के बल लेटे रहने के बावजूद आठ मिनट तक दबाए रखा.