वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी तकनीकी दिग्गज कंपनियों पर मुकदमा चलाने की धमकी देते हुए कहा है कि वे रिपब्लिकन पार्टी के खिलाफ राजनीतिक पूर्वाग्रह फैला रहे हैं.
बुधवार को फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के साथ एक साक्षात्कार में, ट्रंप ने तकनीकी कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा, वो ' सभी डेमोक्रेट' हैं और उनकी सेवाएं ' पूरी तरह से पक्षपाती हैं,उनका समर्थन करती हैं .'
उन्होंने कहा कि हमें गूगल और फेसबुक पर मुकदमा करना चाहिए.
ट्रंप ने खासकर ट्विटर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने ट्विटर पर मेरे साथ जो किया वह अविश्वसनीय है.मेरे लाखों अनुयायी हैं, लेकिन, उन्होंने लोगों को मेरे (ऑन) ट्विटर से जुड़ना कठिन कर दिया है. अब लोग मुझे आसानी से संदेश नहीं भेज पाते.
ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो रिपब्लिकन के विरुद्ध नफरत फैला रहे हैं, पक्षपात कर रहे हैं इसलिए उन पर मुकद्दमा होना चाहिए.
पढ़ें- अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एक रूढ़िवादी समूह द्वारा बनाए गए एक अंडरकवर वीडियो ने गूगल के जिम्मेदार नवाचार के प्रमुख जेन गेन्नाई को यह कहते हुए दिखाया गया है कि कंपनी 2020 के चुनाव में 'ट्रम्प स्थिति' को रोकने की कोशिश कर रही है.
ट्रंप के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अपने उत्पादों का निर्माण असाधारण देखभाल और सुरक्षा उपायों के साथ करते हैं, सभी के लिए बिना किसी राजनीतिक दृष्टिकोण के जानकारी के भरोसेमंद स्रोत हैं.