वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए सेना का इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों में कानून व्यवस्था बहाल धीरे-धीरे हो जाएगी.
इससे पहले रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने कहा कि वे विद्रोह अधिनियम को लागू करने के ट्रंप के फैसले का समर्थन नहीं करते. एस्पर ने कहा कि सैनिकों को कानून प्रवर्तन कार्यों में केवल अंतिम उपाय के साधन के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए और संयुक्त राज्य वर्तमान में उस स्थिति में नहीं है.
पढ़ें-अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव बोले- हम ट्रंप के बिना एकजुट रह सकते हैं
आपको बता दें कि अमेरिका में जार्ज फ्लॉयड नाम के एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है.