ETV Bharat / international

जापान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं उत्तर कोरिया के मिसाइल, ट्रंप बोले- वह चिंतित नहीं हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों पर चिंतित न होने की बात कही है. उन्होंने जापान के राष्ट्रपति शिंजो आबे के साथ असहमति जताई है.

शिंजो आबे, किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:08 PM IST

टोक्यो: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ असहमति जताते हुए कहा कि वह इन परीक्षणों से 'निजी तौर पर चिंतित' नहीं हैं. राष्ट्रपति ट्रंप जापान के चार दिवसीय दौरे पर यहां मौजूद हैं.

उत्तर कोरिया ने महीने की शुरुआत में कम दूरी के मिसाइल परीक्षण किए थे.

दोनों नेताओं के बीच घंटों लंबी बातचीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में आबे ने ट्रंप के साथ यह कहते हुए असहमति जताई कि इन मिसाइल परीक्षणों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है और 'ये बेहद अफसोस जनक' थे.

ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर एक राय रखने वाले आबे इसलिए चिंतित हैं क्योंकि ये मिसाइल जापान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

वहीं आबे ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित बैठक को लेकर कहा कि उन्हें इस संबंध में ट्रंप का समर्थन मिल गया है.

तोक्यो में शिखर वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे चेयरमैन किम के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के साथ आमने-सामने की मुलाकात करनी चाहिए और उनके साथ स्पष्ट विचारों का आदान-प्रदान करना चाहिए.'

आबे ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इसके लिए जरूरी पूर्ण समर्थन देंगे.'

इस बीच ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता की 'बहुत बुद्धिमान' व्यक्ति के तौर पर प्रशंसा की और कहा कि वह जानते हैं कि अपने देश के विकास के लिए उन्हें परमाणु हथियार छोड़ने होंगे.

उन्होंने कहा, 'वह जानते हैं कि परमाणु हथियारों के साथ बस बुरा ही हो सकता है. वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं, इस बात को अच्छे से समझते हैं.

टोक्यो: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ असहमति जताते हुए कहा कि वह इन परीक्षणों से 'निजी तौर पर चिंतित' नहीं हैं. राष्ट्रपति ट्रंप जापान के चार दिवसीय दौरे पर यहां मौजूद हैं.

उत्तर कोरिया ने महीने की शुरुआत में कम दूरी के मिसाइल परीक्षण किए थे.

दोनों नेताओं के बीच घंटों लंबी बातचीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में आबे ने ट्रंप के साथ यह कहते हुए असहमति जताई कि इन मिसाइल परीक्षणों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है और 'ये बेहद अफसोस जनक' थे.

ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर एक राय रखने वाले आबे इसलिए चिंतित हैं क्योंकि ये मिसाइल जापान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

वहीं आबे ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित बैठक को लेकर कहा कि उन्हें इस संबंध में ट्रंप का समर्थन मिल गया है.

तोक्यो में शिखर वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे चेयरमैन किम के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के साथ आमने-सामने की मुलाकात करनी चाहिए और उनके साथ स्पष्ट विचारों का आदान-प्रदान करना चाहिए.'

आबे ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इसके लिए जरूरी पूर्ण समर्थन देंगे.'

इस बीच ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता की 'बहुत बुद्धिमान' व्यक्ति के तौर पर प्रशंसा की और कहा कि वह जानते हैं कि अपने देश के विकास के लिए उन्हें परमाणु हथियार छोड़ने होंगे.

उन्होंने कहा, 'वह जानते हैं कि परमाणु हथियारों के साथ बस बुरा ही हो सकता है. वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं, इस बात को अच्छे से समझते हैं.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
US NETWORK POOL - AP CLIENTS ONLY
Tokyo - 27 May 2019
1. SOUNDBITE (English) US President Donald Trump:
"Well first of all let me say that I think that Kim Jong un or Chairman Kim, as some people say, is looking to create a nation that has great strength economically. I think he's very much, I talk to him a lot about it and he's very much into the fact that he believes, like I do, that North Korea has tremendous economic potential, like perhaps few other developing nations anywhere in the world. And I think that he is looking to develop that way. He knows that with nuclear, that's never going to happen. Only bad can happen. He understands that. He is a very smart man. He gets it well. So I think that he is he is going to try at some point, I'm in no rush at all. The sanctions remain. We have our hostages back. We, as you know, are getting the remains, continuing to get the remains. A lot of good things are happening. And very importantly there's been no nuclear testing for two years. I looked at a chart the other day. During the past administration there were many numbers that were very high like 10 and 12 and 18, having to do with missile launches and nuclear testing and for the last two years on the bottom it had zero and zero. So I am very happy with the way it's going and intelligent people agree with me."
(Reporter: "You're not bothered at all by the small missiles?")
Trump: "No, I am not. I am personally not."
++BLACK FRAMES BETWEEN SOUNDBITES++
2. SOUNDBITE (English) US President Donald Trump:
"Well, Kim Jong un made a statement that Joe Biden is a low IQ individual. He probably is, based on his record. I think I agree with him on that. But at the same time my people think it could have been a violation, as you know. I view it differently. I view it as a man perhaps he wants to get attention and perhaps not. Who knows? It doesn't matter. All I know is that there have been no nuclear tests. There've been no ballistic missiles going out. There have been no long range missiles going out and I think that someday we'll have a deal."
STORYLINE:
U.S. President Donald Trump said on Monday that he is not "bothered at all" by recent North Korean missile tests.
Trump, during a news conference with Japanese Prime Minister Shinzo Abe, said he believes North Korean leader Kim Jong Un is interested in economic development, and knows that development will not happen as long as he holds onto his nuclear arsenal.
Earlier this month, North Korea fired off a series of short-range missiles that alarmed U.S. allies in closer proximity to North Korea.
National Security Adviser John Bolton said violated U.N. Security Council resolutions.
The tests broke a pause in North Korea's ballistic missile launches that began in late 2017.
Trump also admitted that he disagrees with some of his advisors over whether the the short range missile tests violated U.N. Security Council resolutions, but said he concurred with Kim Jong Un's attack on a Democratic rival, former Vice President Joe Biden.
Trump said he agreed with Kim's claim that Biden is a "low I.Q. individual."
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.