हैरिसबर्ग : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान दल ने पेनसिल्वेनिया के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अंतिम मोहर लगाने की प्रक्रिया को रोकने के लिए दायर मुकदमे को वापस ले लिया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने यहां जीत दर्ज की है. मामले पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन ट्रंप के अभियान दल ने अपना अनुरोध वापस ले लिया.
अभियान दल ने रविवार को संघीय अदालत में संशोधित मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें पेनसिल्वेनिया के नतीजों पर अंतिम मोहर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था.
पढ़ें- ट्रंप ने बाइडेन से हार स्वीकार करने से एक बार फिर किया इनकार
अमेरिका में तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख मीडिया घराने जो बाइडेन को विजेता घोषित कर चुके हैं, लेकिन ट्रंप ने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है.