ETV Bharat / international

ट्रंप की ग्रेटा को सलाह, गुस्से को काबू करो और फिल्में देखो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जलवायु कार्यकर्ता को अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि ग्रेटा, अपने गुस्से को काबू करो और फिर अपने दोस्त के साथ कोई पुरानी अच्छी फिल्म देखने जाओ.

ट्रंप और ग्रेटा
ट्रंप और ग्रेटा
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:25 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम पत्रिका द्वारा 'पर्सन ऑफ द इयर' 2019 चुनी गई 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जलवायु कार्यकर्ता को अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना चाहिए. साथ ही ट्रंप ने ग्रेटा को अपने दोस्तों के साथ पुरानी फिल्में देखने की सलाह तक दे डाली.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'यह बुरा है. ग्रेटा, अपने गुस्से को काबू करो और फिर अपने दोस्त के साथ कोई पुरानी अच्छी फिल्म देखने जाओ. शांत ग्रेटा, शांत.'

ट्रंप का यह ट्वीट बुधवार को टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द इयर 2019 की घोषणा के बाद आया है.

ग्रेटा पिछले साल स्वीडन की संसद के सामने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अकेले प्रदर्शन करने के लिए पहली बार चर्चा में आई थीं.

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में ग्रेटा ने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में विफल होने के लिए 'आपकी हिम्मत कैसे हुई(हाउ डेयर यू)' के शीर्षक वाले अपने वक्तव्य से दुनिया के नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया था. जिसके बाद ग्रेटा ने विश्व भर में अपनी छाप छोड़ी.

ग्रेटा ऑटिज्म से संबंधित एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित हैं. इस बीमारी में लोगों को मेलजोल बढ़ाने में समस्या होती है. ग्रेटा की इस बीमारी ने भी उन्हें आलोचकों के निशाने पर खड़ा कर दिया है.
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने उन्हें 'दुस्साहसी बच्चा' कहा है.

पढ़ें- अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, परिवहन कम्पनियों को बनाया निशाना

बीते सितंबर में न्यूयॉर्क में ग्रेटा के दिए भाषण के बाद भी ट्रम्प ने ट्वीट किया था 'वह बेहद खुशहाल युवा लड़की (हैप्पी यंग गर्ल) नजर आ रही है, जो उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है. देखकर अच्छा लगा.

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम पत्रिका द्वारा 'पर्सन ऑफ द इयर' 2019 चुनी गई 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जलवायु कार्यकर्ता को अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना चाहिए. साथ ही ट्रंप ने ग्रेटा को अपने दोस्तों के साथ पुरानी फिल्में देखने की सलाह तक दे डाली.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'यह बुरा है. ग्रेटा, अपने गुस्से को काबू करो और फिर अपने दोस्त के साथ कोई पुरानी अच्छी फिल्म देखने जाओ. शांत ग्रेटा, शांत.'

ट्रंप का यह ट्वीट बुधवार को टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द इयर 2019 की घोषणा के बाद आया है.

ग्रेटा पिछले साल स्वीडन की संसद के सामने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अकेले प्रदर्शन करने के लिए पहली बार चर्चा में आई थीं.

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में ग्रेटा ने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में विफल होने के लिए 'आपकी हिम्मत कैसे हुई(हाउ डेयर यू)' के शीर्षक वाले अपने वक्तव्य से दुनिया के नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया था. जिसके बाद ग्रेटा ने विश्व भर में अपनी छाप छोड़ी.

ग्रेटा ऑटिज्म से संबंधित एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित हैं. इस बीमारी में लोगों को मेलजोल बढ़ाने में समस्या होती है. ग्रेटा की इस बीमारी ने भी उन्हें आलोचकों के निशाने पर खड़ा कर दिया है.
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने उन्हें 'दुस्साहसी बच्चा' कहा है.

पढ़ें- अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, परिवहन कम्पनियों को बनाया निशाना

बीते सितंबर में न्यूयॉर्क में ग्रेटा के दिए भाषण के बाद भी ट्रम्प ने ट्वीट किया था 'वह बेहद खुशहाल युवा लड़की (हैप्पी यंग गर्ल) नजर आ रही है, जो उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है. देखकर अच्छा लगा.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN45
TRUMP-CLIMATE-LD THUNBERG
Trump says Greta Thunberg should 'chill,' go to movies
         Washington, Dec 12 (AFP) US President Donald Trump on Thursday slammed Time magazine's naming of Greta Thunberg as 2019 Person of the Year, saying the climate activist should "chill" and go see a movie.
         "So ridiculous. Greta must work on her Anger Management problem, then go to a good old fashioned movie with a friend! Chill Greta, Chill!" he tweeted.
         The diss came after the magazine on Wednesday honoured 16-year-old Thunberg, who last year launched a solo "School Strike for the Climate," or "Fridays For Future," protest against global warming that has since grown into a worldwide movement and seen her tipped as a potential Nobel laureate.
         Thunberg has become known for her fiery speeches to world leaders, and was on Wednesday in Madrid, where she accused rich countries of "misleading" people into thinking they are taking meaningful action against climate change.
         In perhaps her most iconic appearance, she laid in to world leaders at another UN climate summit in September, thundering "How dare you?" for failing to take action to stop runaway global warming.
         Her rhetoric, youth and diagnosis of Asperger's syndrome, a mild form of autism, have made her a frequent target of critics.
         Brazilian President Jair Bolsonaro dismissed her as a "brat," and following her September speech in New York, Trump quipped that she is a "very happy young girl looking forward to a bright and wonderful future." (AFP)
MRJ
12121909
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.