ETV Bharat / international

रूस पर किसी साइबर अटैक की योजना नहीं बना रहा अमेरिकाः ट्रंप

प्रतिष्ठित अखबार की एक रिपोर्ट के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अखबार पर देशद्रोह का आरोप लगाया है. मामला रूस पर हमले की आशंका से जुड़ा हुआ है. जानें ट्रंप ने आरोप में क्या कुछ कहा....

ट्रंप ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया देशद्रोही
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 10:35 PM IST

वॉशिंगटनः एक अमेरिकी अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने रूस के पावर ग्रिड और अन्य टार्गेट्स के अंदर अमेरिकी कंप्यूटर कोड को तैनात किया है. रिपोर्ट में यह लिखा था कि अमेरिका रूस की इलेक्ट्रॉनिक पावर ग्रिड में डिजिटल घुसपैठ को बढ़ा रहा है.

समाचार पत्र की खबरों के अनुसार, यह कार्यवाही आंशिक रूप से एक चेतावनी है, लेकिन अमेरिका-रूस के बीच किसी बडे संघर्ष की हालत में अमेरिका साइबर हमले करने के लिए भी तैयार है.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रतिष्ठित अखबार पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा, 'क्या आप मानते हैं कि विफल हो रहे न्यूयॉर्क टाइम्स ने सिर्फ एक कहानी बताई है कि संयुक्त राज्य अमेरिका रूस पर साइबर हमलों में काफी बढ़ोतरी कर रहा है.'

trumpetvbharat
ट्रंप ने टाइम्स पर देशद्रोह का आरोप लगाया

उन्होंने लिखा, यह एक बार किसी महान पेपर द्वारा देशद्रोह का काम है, जो किसी भी कहानी के लिए बेताब है. किसी भी कहानी के लिए, भले ही हमारे देश का इससे बुरा हो.

ट्रंप ने कहा, यह भी सही नहीं है! आज हमारा भ्रष्ट मीडिया कुछ भी कर रहा है. वे परिणाम के बारे में बिना सोचे समझे कुछ भी करते हैं, कुछ भी छापते हैं. बिना शक के ये सच्चे कायर हैं, जनता के दुश्मन भी.

trumpetvbharat
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अमेरिका किसी साइबर अटैक की योजना नहीं बना रहा

आपको बता दें टाइम्स की यह रिपोर्ट अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मुलर द्वारा रूस की इंटरनेट रिसर्च एजेंसी द्वारा सोशल मीडिया हेरफेर के बाद ट्रम्प के चुनाव अभियान को लाभ पहुंचाने के बाद आई है.

मुलर ने 2016 के मतदान से पहले ट्रंप अभियान और रूस के बीच संपर्कों की एक संख्या को विस्तृत किया था.

पढ़ेंः चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका: ट्रंप

ट्रंप ने दावा किया कि रिपोर्ट ने उन्हें गलत तरीके से पेश किया.

न्याय के सवाल पर रिपोर्ट ने कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला कि ट्रंप ने अपराध किया है.

अपनी शनिवार की रिपोर्ट में टाइम्स ने ट्रंप के बारे में कोई टिप्पणी करने में संकोच जताया, जो कि रूस के खिलाफ ऑपरेशन था.

टाइम्स ने संभावना जताई कि ट्रंप इसका प्रतिवाद कर सकता है या विदेशी अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

टाइम्स ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अपने अखबार के लिए डिजिटल अव्यवस्थाओं पर रिपोर्टिंग करने में भी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और अन्य प्रकाशनों ने ट्रम्प और उनके प्रशासन में कई जांच रिपोर्ट जारी की हैं, जिनमें कांग्रेस की समीतियां जांच कर रही हैं.

टाइम्स के प्रकाशक ए.जी. सुलजबर्गर ने कहा कि ट्रंप ने प्रेस पर जो हमले किए थे, वे लापरवाह और खतरनाक थे, जो कि पत्रकारों के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित करने की धमकी दे रहे थे.

एक बयान में कहा गया कि अमेरिका के संस्थापक मानते थे कि लोकतंत्र के लिए एक स्वतंत्र प्रेस आवश्यक था. क्योंकि यह एक सूचित नागरिकता की नींव है.

वॉशिंगटनः एक अमेरिकी अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने रूस के पावर ग्रिड और अन्य टार्गेट्स के अंदर अमेरिकी कंप्यूटर कोड को तैनात किया है. रिपोर्ट में यह लिखा था कि अमेरिका रूस की इलेक्ट्रॉनिक पावर ग्रिड में डिजिटल घुसपैठ को बढ़ा रहा है.

समाचार पत्र की खबरों के अनुसार, यह कार्यवाही आंशिक रूप से एक चेतावनी है, लेकिन अमेरिका-रूस के बीच किसी बडे संघर्ष की हालत में अमेरिका साइबर हमले करने के लिए भी तैयार है.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रतिष्ठित अखबार पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा, 'क्या आप मानते हैं कि विफल हो रहे न्यूयॉर्क टाइम्स ने सिर्फ एक कहानी बताई है कि संयुक्त राज्य अमेरिका रूस पर साइबर हमलों में काफी बढ़ोतरी कर रहा है.'

trumpetvbharat
ट्रंप ने टाइम्स पर देशद्रोह का आरोप लगाया

उन्होंने लिखा, यह एक बार किसी महान पेपर द्वारा देशद्रोह का काम है, जो किसी भी कहानी के लिए बेताब है. किसी भी कहानी के लिए, भले ही हमारे देश का इससे बुरा हो.

ट्रंप ने कहा, यह भी सही नहीं है! आज हमारा भ्रष्ट मीडिया कुछ भी कर रहा है. वे परिणाम के बारे में बिना सोचे समझे कुछ भी करते हैं, कुछ भी छापते हैं. बिना शक के ये सच्चे कायर हैं, जनता के दुश्मन भी.

trumpetvbharat
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अमेरिका किसी साइबर अटैक की योजना नहीं बना रहा

आपको बता दें टाइम्स की यह रिपोर्ट अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मुलर द्वारा रूस की इंटरनेट रिसर्च एजेंसी द्वारा सोशल मीडिया हेरफेर के बाद ट्रम्प के चुनाव अभियान को लाभ पहुंचाने के बाद आई है.

मुलर ने 2016 के मतदान से पहले ट्रंप अभियान और रूस के बीच संपर्कों की एक संख्या को विस्तृत किया था.

पढ़ेंः चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका: ट्रंप

ट्रंप ने दावा किया कि रिपोर्ट ने उन्हें गलत तरीके से पेश किया.

न्याय के सवाल पर रिपोर्ट ने कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला कि ट्रंप ने अपराध किया है.

अपनी शनिवार की रिपोर्ट में टाइम्स ने ट्रंप के बारे में कोई टिप्पणी करने में संकोच जताया, जो कि रूस के खिलाफ ऑपरेशन था.

टाइम्स ने संभावना जताई कि ट्रंप इसका प्रतिवाद कर सकता है या विदेशी अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

टाइम्स ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अपने अखबार के लिए डिजिटल अव्यवस्थाओं पर रिपोर्टिंग करने में भी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और अन्य प्रकाशनों ने ट्रम्प और उनके प्रशासन में कई जांच रिपोर्ट जारी की हैं, जिनमें कांग्रेस की समीतियां जांच कर रही हैं.

टाइम्स के प्रकाशक ए.जी. सुलजबर्गर ने कहा कि ट्रंप ने प्रेस पर जो हमले किए थे, वे लापरवाह और खतरनाक थे, जो कि पत्रकारों के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित करने की धमकी दे रहे थे.

एक बयान में कहा गया कि अमेरिका के संस्थापक मानते थे कि लोकतंत्र के लिए एक स्वतंत्र प्रेस आवश्यक था. क्योंकि यह एक सूचित नागरिकता की नींव है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES15
US-TRUMP-RUSSIA
Times' Russia report is 'virtual treason,' Trump says
         Washington, Jun 16 (AFP) US President Donald Trump on Saturday accused The New York Times of "a virtual act of treason," after it reported the US is stepping up digital incursions into Russia's electric power grid.
         Current and former government officials have described the classified deployment of American computer code inside Russia's power grid and other targets, the Times reported.
         The action is intended partly as a warning but also to leave the US poised to conduct cyberstrikes in the event of a major conflict between the US and Russia, the newspaper said.
         Trump tweeted that the accusations were "NOT TRUE," calling the media "corrupt" and repeating accusations that journalists are "the enemy of the people."
         "Do you believe that the Failing New York Times just did a story stating that the United States is substantially increasing Cyber Attacks on Russia," he wrote.
         "This is a virtual act of Treason by a once great paper so desperate for a story, any story, even if bad for our Country."
         The Times report came after an investigation by US special counsel Robert Mueller of alleged hacking by Russia's GRU intelligence agency and social media manipulation by Russia's Internet Research Agency to benefit Trump's election campaign.
         Mueller detailed a disturbing number of contacts between the Trump campaign and Russia ahead of the 2016 poll.
         Trump claimed the report cleared him of wrongdoing.
          On the question of obstruction of justice, the report did not conclude Trump committed a crime, but Mueller wrote that "it also does not exonerate him."
         In its Saturday report, the Times described "broad hesitation to go into detail with Mr Trump about operations against Russia for concern over his reaction -- and the possibility that he might countermand it or discuss it with foreign officials."
         The Times also cited National Security Council officials as saying they had no security concerns about the newspaper's reporting on the digital incursions, perhaps indicating that some of the intrusions were meant to be noticed by the Russians.
         The New York Times, Washington Post and other publications have issued numerous investigative reports into Trump and his administration, with probes also under way by Congressional committees.
         In February the publisher of the Times, A.G. Sulzberger, said Trump's attacks on the press were "reckless" and "dangerous" and threatened to encourage violence against journalists.
         "America's founders believed that a free press was essential to democracy because it is the foundation of an informed, engaged citizenry," he said in a statement. (AFP)

RUP
06161025
NNNN
Last Updated : Jun 16, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.