डलास : अमेरिका में डलास के निकट हुई गोलीबारी (Dallas shooting) की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. डलास पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात हुई गोलीबारी के संबंध में अब तक किसी संदिग्ध आरोपी की पहचान नहीं हुई है.
पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोलीबारी क्यों की गई.
बयान में कहा गया है कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि पांच लोगों को गोलियां लगी हैं. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के सिनसनाटी में गोलीबारी, दो की मौत, तीन घायल
इससे पहले, रविवार तड़के निकटवर्ती फोर्ट वर्थ में गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए थे.
(पीटीआई-भाषा)