केनोशा : अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में केनोशा काउंटी के एक बार में हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. काउंटी के सार्जेंट डेविड राइट ने बताया कि यह घटना सोमर्स गांव के एक बार में रविवार तड़के हुई.
उन्होंने बताया कि यह एक लक्षित हमला था और संदिग्ध हमलावर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाके के अस्पतालों में ले जाया गया है. राइट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें - अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं, 10 वर्षों में मारे गए 500 से ज्यादा लोग
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को इंडियानापोलिस में हुई गोलीबारी की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी. पिछले महीने कैलीफोर्निया में एक कार्यालय में हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे.