नई दिल्ली : पेप्सिको की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष इंदिरा नूई, अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और फुटबॉलर मिया हम्म समेत नौ महिलाओं को 2021 राष्ट्रीय महिला ‘हॉल ऑफ फेम’ के लिए चुना गया है.
भारतीय अमेरिकी नूई, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल और हम्म के अलावा इराक में सामरिक स्तर पर तैनात पहली महिला कमांडिग जनरल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल रेबेक्का हैलस्टीड, दिवंगत नासा गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन, दिवंगत लेखिका अक्टाविया बटलर, कलाकार जोय हारजो, महिला अधिकारियों एवं शैक्षणिक समानता की समर्थक दिवंगत एमिली हॉलैंड और कलाकार जूडी शिकागो को राष्ट्रीय महिला 'हॉल ऑफ फेम' के लिए चुना गया है.
पढ़ें : डब्ल्यूएचओ यात्रा के लिए टीकाकरण को अनिवार्य करने की व्यवस्था के पक्ष में नहीं
सेनेका फॉल्स में आयोजित कार्यक्रम में इन महिलाओं को राष्ट्रीय महिला हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. बता दें कि सेनेका फॉल्स में ही महिला अधिकारों का पहला सम्मेलन हुआ था.