वाशिंगटन: पेंटागन ने रविवार को स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में तालिबान को बल मिला है और उसने पहले से कहीं अधिक इलाकों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. पेंटागन ने इसके लिए अफगानिस्तान की सेना के बजाय वहां की नागरिक सरकार के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है.
पेंटागन की यह टिप्पणी उन खबरों की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें कहा गया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. माना जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों का अब देश के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा है. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि हम खराब होती सुरक्षा स्थिति और हिंसा से बहुत चिंतित है, खास तौर पर जिस तरह से हिंसा बढ़ी है. इस समय तालिबान बढ़त बनाए हुए है और उसे बल मिला है.
पढ़ें: कंधार में तालिबान का कब्जा, भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाया
उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि हम उससे अनजान नहीं है. हम देख रहे हैं और नजर रखे हुए हैं. यही वजह है कि हम फिर से अपने अफगान साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं उन्हें क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह वह समय है कि वे आगे बढ़कर कार्य करें. उन्होंने कहा कि तालिबान ने इस समय बढ़त बना ली है और पहले से कहीं अधिक क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है.
(पीटीआई-भाषा)