सांता क्लेरिटा (अमेरिका) : सदर्न कैलिफोर्निया के एक स्कूल में एक छात्र ने गोलीबारी की जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
इसके बाद हमलावर छात्र ने खुद के सिर में भी गोली मार ली.
यह गोलीबारी लॉस एंजिलिस से करीब 30 मील दूर सांता क्लेरिटा के सौगस हाई स्कूल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई.
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ एलेक्स विलानुएवा ने बताया कि 16 वर्षीय संदिग्ध समेत छह लोगों को गोली लगी है. हमलावर का बृहस्पतिवार को जन्मदिन था. इस हमले के पीछे के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें- गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में हुई गोलीबारी के पीछे था 19 साल के युवा का हाथ
गोलीबारी के एक वीडियो में हमलावर अपने सिर में गोली मारते दिखाई दे रहा है. प्राधिकारियों ने बताया कि हमलावर के पास .45 कैलिबर की पिस्तौल थी.
इस गोलीबारी में मारे गए छात्रों की आयु 16 वर्ष और 14 वर्ष है. उनके नाम जारी नहीं किए गए हैं.
सौगस हाई स्कूल समेत इलाके के सभी स्कूलों में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
लॉस एंजिलिस काउंटी के अंडरशेरिफ टिम मुराकामी ने छात्रों के अभिभावकों से माफी मांगते हुए कहा कि जांचकर्ताओं को छात्रों से पूछताछ करनी है जिसके बाद उन्हें स्कूल से जाने दिया जाएगा.