ह्यूस्टन: एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे 16 वर्षीय भारतीय मूल के किशोर ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रगान गाया. उन्होंने 50 हजार लोगों के सामने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के बाद स्पर्श ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की.
इससे पहले स्पर्श ने बताया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित है. हमेशा व्हीलचेयर पर रहने वाले स्पर्श शाह ने अपनी हालत को अपनी रचनात्मकता के रास्ते में नहीं आने दिया.
अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले शाह एक रैपर, गायक, गीतकार और प्रेरणादायक वक्ता हैं. उनका जन्म आस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा रोग के साथ हुआ. इस बीमारी में हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं.
खबर के अनुसार, शाह की पिछले कुछ वर्षों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं. शाह अगला एमिनेम बनने की चाहत रखते हैं और एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं.
स्पर्श शाह की जिंदगी पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री 'ब्रिटल बोन रैपर' भी बन चुकी है जो मार्च 2018 में रिलीज हुई थी.
पढ़ें-ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की
इससे पहले उन्होंने कहा, 'इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं राष्ट्रगान जन गण मन गाने के लिए उत्साहित हूं. मैंने पहली बार मोदी जी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखा था, मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें केवल टीवी पर देख सका था. लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं उनसे मिलने जा रहा हूं .'
पढ़ें-ह्यूस्टन पहुंचे सिंधी और बलूच, PAK से आजादी के लिए मोदी-ट्रंप से मांगेंगे मदद
शाह ने पहली बार लोगों का ध्यान तब खींचा जब उन्होंने एमिनेम के गीत 'नॉट अफ्रेड' को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे ऑनलाइन 6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया. यहां तक कि वायरल हुए इस वीडियो को एमिनेम के रिकॉर्ड लेबल ने भी जब देखा तो स्पर्श शाह के बारे में ट्वीट किया था.