ETV Bharat / international

लुइसियाना में तूफान लॉरा से तबाही, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

तूफान लॉरा अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी लुइसियाना में पहुंचकर भारी तबाही मचाई है. तूफान के चलते लेक चार्ल्स के पास एक केमिकल फैक्टरी में आग लग गई. धुएं के कारण आसमान ढक गया.

laura
तूफान लॉरा
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:45 PM IST

ह्यूस्टन : अमेरिका में लॉरा, श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर 'बेहद खतरनाक' तूफान में बदलने के बाद लुइसियाना के तट से टकराया.

इसके टकराने के कुछ घंटों बाद ही लेक चार्ल्स के पास एक केमिकल फैक्ट्री में रासायन के रिसाव से आग लग गई. लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने बताया कि शहर से थोड़ा दूर लेक चार्ल्स के पास आग लगी देखी गई, चारों ओर धुंआ था. उन्होंने बताया कि वे तूफान से बचे सभी लोगों को एक जगह पर शरण लेने की सलाह दे रहे हैं.

तूफान लॉरा से तबाही

लुइसियाना राज्य पुलिस का कहना है कि वे लेक चार्ल्स के पश्चिम में इंटरस्टेट 10 के पास एक रसायन कंपनी में क्लोरीन रिसाव की जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि वेस्टलेक स्थित बायोलैब केमिकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, जो ट्राइक्लोरोआईसोसायन्यूरिक एसिड (trichloroisocyanuric acid), क्लोरीनेटिंग ग्रेन्यूल्स और अन्य केमिकल बनाती है, में रिसाव हुआ.

स्थानिय रहवासियों को अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद करने और घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है. फिलहाल पुलिस संयंत्र प्रबंधकों के साथ रिसाव को रोकने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें :- अमेरिका के लुइसियाना में तूफान 'लॉरा' का बढ़ता खतरा, अलर्ट जारी

वहीं राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि तूफान लॉरा की वजह से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं और राज्य में यह अपने साथ 'विनाशकारी तूफान, खतरनाक हवाएं और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति' लेकर आया है.

लुइसियाना और टेक्सास तटों की ओर बढ़ते हुए यह तूफान बेहद तेजी से श्रेणी चार में बदला था और तट से टकराते समय यह सबसे खतरनाक श्रेणी पांच में बदलने के कगार पर था.

ह्यूस्टन : अमेरिका में लॉरा, श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर 'बेहद खतरनाक' तूफान में बदलने के बाद लुइसियाना के तट से टकराया.

इसके टकराने के कुछ घंटों बाद ही लेक चार्ल्स के पास एक केमिकल फैक्ट्री में रासायन के रिसाव से आग लग गई. लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने बताया कि शहर से थोड़ा दूर लेक चार्ल्स के पास आग लगी देखी गई, चारों ओर धुंआ था. उन्होंने बताया कि वे तूफान से बचे सभी लोगों को एक जगह पर शरण लेने की सलाह दे रहे हैं.

तूफान लॉरा से तबाही

लुइसियाना राज्य पुलिस का कहना है कि वे लेक चार्ल्स के पश्चिम में इंटरस्टेट 10 के पास एक रसायन कंपनी में क्लोरीन रिसाव की जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि वेस्टलेक स्थित बायोलैब केमिकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, जो ट्राइक्लोरोआईसोसायन्यूरिक एसिड (trichloroisocyanuric acid), क्लोरीनेटिंग ग्रेन्यूल्स और अन्य केमिकल बनाती है, में रिसाव हुआ.

स्थानिय रहवासियों को अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद करने और घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है. फिलहाल पुलिस संयंत्र प्रबंधकों के साथ रिसाव को रोकने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें :- अमेरिका के लुइसियाना में तूफान 'लॉरा' का बढ़ता खतरा, अलर्ट जारी

वहीं राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि तूफान लॉरा की वजह से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं और राज्य में यह अपने साथ 'विनाशकारी तूफान, खतरनाक हवाएं और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति' लेकर आया है.

लुइसियाना और टेक्सास तटों की ओर बढ़ते हुए यह तूफान बेहद तेजी से श्रेणी चार में बदला था और तट से टकराते समय यह सबसे खतरनाक श्रेणी पांच में बदलने के कगार पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.