ETV Bharat / international

अमेरिका में रूसी नागरिक को मिली पांच साल की सजा, जानिए क्या है वजह - अमेरिका न्यूज

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में रह रहे एक रूसी नागरिक ने घूस और वीजा धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों को स्वीकार कर लिया है. अधिकारियों ने उस पर रूसी सैन्य ठेकेदार के लिए काम करने के दौरान 15 करोड़ डॉलर की रिश्वत के लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया था.

pic
pic
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:16 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में रह रहे एक रूसी नागरिक ने घूस और वीजा धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों को स्वीकार कर लिया है. अधिकारियों ने उस पर रूसी सैन्य ठेकेदार के लिए काम करने के दौरान 15 करोड़ डॉलर की रिश्वत के लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया था.

59 वर्षीय, लियोनिड टिफ ने शुक्रवार को घूसखोरी, वीजा धोखाधड़ी और टैक्स रिटर्न में झूठे बयान देने का आरोप स्वीकार कर लिया. उसकी पूर्व पत्नी 43 वर्षीय तातियाना ने आव्रजन के एक मामले में झूठा बयान देने का दोष स्वीकार कर लिया.

दोनों करीब 60 लाख डॉलर का जुर्माना देने पर राजी हो गए. टिफ ने होमलैंड सुरक्षा विभाग के एक कर्मचारी को दस हजार डॉलर की रिश्वत देने की बात कबूल की. उसने 2018 में उसे एक शख्स का प्रत्यर्पण कराने के एवज में रिश्वत दी थी, क्योंकि उसे शक था कि उस व्यक्ति का तातियाना के साथ प्रेम संबंध चल रहा है.

पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति आवास के निकट हथियार रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उसने 2018 में एक वीजा अर्जी में झूठा दावा करने और 2012 के टैक्स रिटर्न में विदेश से मिले वित्तीय लाभ के बारे में गलत जानकारी देने की बात भी स्वीकार की. अभियोजकों ने यह भी बताया कि टिफ ने रूसी सेना के लिए काम करते हुए रिश्वत लेने के लिए अपने पद का भी दुरुपयोग किया. अभियोजक टिफ के लिए पांच साल की जेल की सजा मांगने पर राजी हो गए. टिफ को जेल की सजा पूरी होने के बाद प्रत्यर्पण का सामना भी करना पड़ सकता है.

वॉशिंगटन : अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में रह रहे एक रूसी नागरिक ने घूस और वीजा धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों को स्वीकार कर लिया है. अधिकारियों ने उस पर रूसी सैन्य ठेकेदार के लिए काम करने के दौरान 15 करोड़ डॉलर की रिश्वत के लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया था.

59 वर्षीय, लियोनिड टिफ ने शुक्रवार को घूसखोरी, वीजा धोखाधड़ी और टैक्स रिटर्न में झूठे बयान देने का आरोप स्वीकार कर लिया. उसकी पूर्व पत्नी 43 वर्षीय तातियाना ने आव्रजन के एक मामले में झूठा बयान देने का दोष स्वीकार कर लिया.

दोनों करीब 60 लाख डॉलर का जुर्माना देने पर राजी हो गए. टिफ ने होमलैंड सुरक्षा विभाग के एक कर्मचारी को दस हजार डॉलर की रिश्वत देने की बात कबूल की. उसने 2018 में उसे एक शख्स का प्रत्यर्पण कराने के एवज में रिश्वत दी थी, क्योंकि उसे शक था कि उस व्यक्ति का तातियाना के साथ प्रेम संबंध चल रहा है.

पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति आवास के निकट हथियार रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उसने 2018 में एक वीजा अर्जी में झूठा दावा करने और 2012 के टैक्स रिटर्न में विदेश से मिले वित्तीय लाभ के बारे में गलत जानकारी देने की बात भी स्वीकार की. अभियोजकों ने यह भी बताया कि टिफ ने रूसी सेना के लिए काम करते हुए रिश्वत लेने के लिए अपने पद का भी दुरुपयोग किया. अभियोजक टिफ के लिए पांच साल की जेल की सजा मांगने पर राजी हो गए. टिफ को जेल की सजा पूरी होने के बाद प्रत्यर्पण का सामना भी करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.