वॉशिंगटन : अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडन द्वारा प्रबंधन एवं बजट कार्यालय (ओएमबी) के निदेशक पद पर नामित भारतीय मूल की नीरा टंडन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के कुछ वरिष्ठ सीनेटरों ने सार्वजनिक रूप से उनके नामांकन का विरोध किया है.
दरअसल, ये रिपब्लिकन सीनेटर सीनेट के कई सदस्यों के खिलाफ नीरा की पुरानी आक्रामक एवं अपमानजनक टिप्पणी से नाराज हैं.
उल्लेखनीय है कि 50 वर्षीय टंडन की नियुक्ति को अगर सीनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो अमेरिका के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत एवं भारतीय मूल की महिला होंगी.
ओएमबी की जिम्मेदारी अमेरिकी राष्ट्रपति के विचारों को कार्यपालिका की सभी शाखाओं में लागू कराने एवं देखरेख की होती है. यह खासतौर पर राष्ट्रपति की नीतिगत बैठकों, बजट, प्रबंधन, नियामक उद्देश्य और एजेंसियों की स्थायी जिम्मेदारी को पूरा करने में मदद करता है.
टंडन का करियर पेशेवर परिवारों को आर्थिक विकास के आधार पर मदद करने और असमानता को दूर करने की नीतियों को बनाने पर केंद्रित रहा है.
प्रभावशाली सीनेटर और सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष जॉन कार्निन ने टंडन के नामांकन को बाइडन का अब तक का सबसे खराब नामांकन करार दिया है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि सीनेट के सदस्यों खासतौर पर हमारे पक्ष के सदस्यों के खिलाफ उनकी आक्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां उनके नाम की पुष्टि करने की राह में मुश्किल खड़ी करेंगी.
पत्रकारों से संवाद करते हुए कॉर्निन ने कहा, टंडन ने गत कुछ हफ्तों में किए गए कई ट्वीट को हटाया है जो बचकाना लगता है, ऐस लगता है कि इससे उन ट्वीट तक लोगों की पहुंच नहीं होगी.
पढ़ें :- बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को ओएमबी निदेशक पद के लिए नामित किया
उल्लेखनीय है कि 100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के 50 सदस्य हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के 48 सदस्य हैं. जॉर्जिया राज्य से आने वाले दो सीनेट सदस्यों के लिए पांच जनवरी को मतदान प्रस्तावित है.
उन्होंने आरोप लगाया कि नीरा ने रिपब्लिकन पार्टी सदस्यों की आलोचना करने वाले सहित एक हजार से अधिक ट्वीट हटाए हैं.
बता दें कि टंडन के ट्विटर पर 3,13,400 फॉलोअर हैं और वह इस मंच पर काफी सक्रिय हैं. पूर्व में नीरा रिपब्लिकन सीनेटरों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचक रही हैं.
नीरा ने अपने एक ट्वीट में सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैक्कॉनेल का उल्लेख मॉस्को मिच के तौर पर किया था.
वॉशिंगटन इक्जामिनर के मुताबिक टंडन ने नामांकन की पुष्टि के लिए जरूरी मत हासिल करने में मुश्किल को भांपते हुए करीब एक हजार ट्वीट हटाए हैं, जिनमें मध्यमार्गी रिपब्लिकन सीनेटर सुजैन कोलिंस के खिलाफ किए ट्वीट भी शामिल हैं.
रिब्पलिकन व्हीप सीनेटर जॉन थुने ने आरोप लगाया कि टंडन पूर्व में कुछ मामलों पर पक्षपाती थीं.