ETV Bharat / international

बाइडेन की जीत पलटने की कोशिश, रिपब्लिकन नेताओं ने किया मुकदमा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत पलटने की कोशिश के आरोप में रिपब्लिकन नेताओं ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. टेक्सास से सांसद लुई गोहमेर्ट ने अरिजोना के 11 निवासियों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है. चुनाव के बाद भी अमेरिका में जीत-हार का दावा जारी है.

American president
American president
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:24 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को पलटने के प्रयास में कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मीडिया खबरों के मुताबिक, अंतिम कानूनी प्रयास के तहत टेक्सास से सांसद लुई गोहमेर्ट ने अरिजोना के 11 निवासियों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है. रिपब्लिकन पार्टी ने इन 11 लोगों को निर्वाचक नियुक्त किया था.

पेंस एक हफ्ते बाद कांग्रेस के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करेंगे जहां बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिले इलेक्टोरल कॉलेज वोटों का मिलान किया जाएगा. निर्वाचक दो सप्ताह पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले थे. मुकदमे में छह जनवरी को कांग्रेस की बैठक में राज्यों से मिले इलेक्टोरल वोटों की गिनती और बाइडेन की जीत का रास्ता प्रशस्त करने में पेंस की भूमिका पर सवाल किए गए हैं.

याचिका पर उठ रहे सवाल

मुकदमे में 1887 के इलेक्टोरल मतगणना कानून को चुनौती दी गयी है. इस कानून में प्रावधान है कि उपराष्ट्रपति नतीजों की घोषणा करेंगे. पेंस के खिलाफ मुकदमे में टेक्सास के संघीय न्यायाधीश से कानून को असंवैधानिक बताकर इसे निरस्त करने का अनुरोध किया गया है. विधि विशेषज्ञों का कहना है कि यह याचिका टिक नहीं पाएगी.

जीत-हार का दावा बरकरार

अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रंप ने बाइडेन से हार मानने से इनकार कर दिया है. ट्रंप लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों पर भी कानूनी लड़ाई के लिए आगे आने को लेकर दबाव बनाया है.

वॉशिंगटन : अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को पलटने के प्रयास में कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मीडिया खबरों के मुताबिक, अंतिम कानूनी प्रयास के तहत टेक्सास से सांसद लुई गोहमेर्ट ने अरिजोना के 11 निवासियों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है. रिपब्लिकन पार्टी ने इन 11 लोगों को निर्वाचक नियुक्त किया था.

पेंस एक हफ्ते बाद कांग्रेस के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करेंगे जहां बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिले इलेक्टोरल कॉलेज वोटों का मिलान किया जाएगा. निर्वाचक दो सप्ताह पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले थे. मुकदमे में छह जनवरी को कांग्रेस की बैठक में राज्यों से मिले इलेक्टोरल वोटों की गिनती और बाइडेन की जीत का रास्ता प्रशस्त करने में पेंस की भूमिका पर सवाल किए गए हैं.

याचिका पर उठ रहे सवाल

मुकदमे में 1887 के इलेक्टोरल मतगणना कानून को चुनौती दी गयी है. इस कानून में प्रावधान है कि उपराष्ट्रपति नतीजों की घोषणा करेंगे. पेंस के खिलाफ मुकदमे में टेक्सास के संघीय न्यायाधीश से कानून को असंवैधानिक बताकर इसे निरस्त करने का अनुरोध किया गया है. विधि विशेषज्ञों का कहना है कि यह याचिका टिक नहीं पाएगी.

जीत-हार का दावा बरकरार

अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रंप ने बाइडेन से हार मानने से इनकार कर दिया है. ट्रंप लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों पर भी कानूनी लड़ाई के लिए आगे आने को लेकर दबाव बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.