ETV Bharat / international

ब्राजील में बारिश और तूफान से 30 लोगों की मौत, हजारों विस्थापित - ब्राजील में 30 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में मूसलाधार बारिश और तूफान के कारण कम से कम 30 लोगों के मौत की आशंका है.

ETV BHARAT
ब्राजील में बारिश और तूफान
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:00 AM IST

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : दक्षिणपूर्वी ब्राजील में मूसलाधार बारिश और तूफान के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.

मिनस गेरैस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने यह जानकारी दी.

इसी कार्यालय ने पहले मरने वालों की संख्या 11 बताई थी. कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 17 लोग लापता हैं और सात अन्य घायल हुए हैं.

चीन के जिस खाद्य बाजार से फैला कोरोनावायरस, वहां मिलते हैं अजीबोगरीब जंगली जीव

वहीं लगातार कई भूस्खलन और मकानों के ढहने के कारण करीब 3,500 लोग विस्थापित हुए हैं.

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : दक्षिणपूर्वी ब्राजील में मूसलाधार बारिश और तूफान के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.

मिनस गेरैस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने यह जानकारी दी.

इसी कार्यालय ने पहले मरने वालों की संख्या 11 बताई थी. कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 17 लोग लापता हैं और सात अन्य घायल हुए हैं.

चीन के जिस खाद्य बाजार से फैला कोरोनावायरस, वहां मिलते हैं अजीबोगरीब जंगली जीव

वहीं लगातार कई भूस्खलन और मकानों के ढहने के कारण करीब 3,500 लोग विस्थापित हुए हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BELOHORIZONTE FES8
BRAZIL-RAIN-TOLL
Record southeastern Brazil rainstorms kill 30: official
         Belo Horizonte (Brazil) Jan 26 (AFP) At least 30 people have been killed by intense storms in southeastern Brazil, the Civil Defense office in Minas Gerais state said Saturday.
         The toll was a jump from the 11 reported by the same office earlier in the day.
Seventeen people are also missing, seven injured, and some 3,500 have been forced to move in more following a series of landslides and house collapses, Civil Defense officials said.
         AFP
RAX
RAX
01260410
NNNN
Last Updated : Feb 18, 2020, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.