ETV Bharat / international

होंडुरास में राष्ट्रपति के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन, दो की मौत - सल्वाडोर नजरुल्ला

होंडुरास के राष्ट्रपति चुनाव में नवंबर, 2018 में जोआन ओरलांडो हर्नान्डेज़ ने सल्वाडोर नजरुल्ला को मात दी थी. हालांकि, इसके बाद से के विरोध में हजारों लोगों सड़कों पर उतरे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चुनाव में हेरफेर का आरोप लगाया है. लोगों की मांग है कि सल्वाडोर नजरुल्ला को देश का राष्ट्रपति घोषित किया जाए. जानें पूरा मामला

प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:51 PM IST

तेगुसीगाल्पा : राष्ट्रपति जोआन ओरलांडो हर्नान्डेज़ के विरोध में हजारों लोगों ने रविवार को होंडुरास की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी होंडुरास के उत्तर और दक्षिण में जाने वाले दो प्रमुख राजमार्गों को बंद कर दिया और आगजनी की.जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया .

पूर्व राष्ट्रपति मैनुअल जेलाया ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उनके साथ मारपीट की.

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मैनुअल जेला की फ्रीडम एंड रिफंडिंग पार्टी के समर्थन में लाल और काले झंडे लहराए. कुछ लोगों ने पुलिस की नज़रों से बचते हुए 'गेट आउट जे ओ एच' के नारे लगाए.

etv bharat
राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जेलाया ने कहा कि लोगों को निष्कपट सरकार चाहिए, न कि तानाशाही शासन. उन्होंने कहा कि हमने विरोध की एक लहर शुरू की है, यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि तानाशाही शासन का अंत न हो जाए.

बता दें कि इलेक्ट्रोरल ट्रिब्यूनल ने जुआन ओर्लेंडो को 28 नवंबर, 2018 को राष्ट्रपति घोषित किया था. जिसके बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सल्वाडोर नजरुल्ला ने आरोप लगाया था कि चुनाव में उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी.

पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे थे करीब 2 मिलियन लोग, अचानक पहुंची एंबुलेंस के लिए बनाया रास्ता, देखें वीडियो

नजरुल्ला के बयान के बाद होंडुरास में विरोध शुरू हो गया.प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सल्वाडोर नसरुल्ला को विजेता घोषित किया जाए. लेकिन चुनावी ट्रिब्यूनल ने चुनावों के लगभग एक महीने के बाद हर्नान्डेज़ को विजयी घोषित किया था.

फिलहाल हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुनर्निर्वाचन पर संवैधानिक प्रतिबंध लगा दिया गया है.

तेगुसीगाल्पा : राष्ट्रपति जोआन ओरलांडो हर्नान्डेज़ के विरोध में हजारों लोगों ने रविवार को होंडुरास की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी होंडुरास के उत्तर और दक्षिण में जाने वाले दो प्रमुख राजमार्गों को बंद कर दिया और आगजनी की.जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया .

पूर्व राष्ट्रपति मैनुअल जेलाया ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उनके साथ मारपीट की.

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मैनुअल जेला की फ्रीडम एंड रिफंडिंग पार्टी के समर्थन में लाल और काले झंडे लहराए. कुछ लोगों ने पुलिस की नज़रों से बचते हुए 'गेट आउट जे ओ एच' के नारे लगाए.

etv bharat
राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जेलाया ने कहा कि लोगों को निष्कपट सरकार चाहिए, न कि तानाशाही शासन. उन्होंने कहा कि हमने विरोध की एक लहर शुरू की है, यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि तानाशाही शासन का अंत न हो जाए.

बता दें कि इलेक्ट्रोरल ट्रिब्यूनल ने जुआन ओर्लेंडो को 28 नवंबर, 2018 को राष्ट्रपति घोषित किया था. जिसके बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सल्वाडोर नजरुल्ला ने आरोप लगाया था कि चुनाव में उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी.

पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे थे करीब 2 मिलियन लोग, अचानक पहुंची एंबुलेंस के लिए बनाया रास्ता, देखें वीडियो

नजरुल्ला के बयान के बाद होंडुरास में विरोध शुरू हो गया.प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सल्वाडोर नसरुल्ला को विजेता घोषित किया जाए. लेकिन चुनावी ट्रिब्यूनल ने चुनावों के लगभग एक महीने के बाद हर्नान्डेज़ को विजयी घोषित किया था.

फिलहाल हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुनर्निर्वाचन पर संवैधानिक प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TEGUCIGALPA FES6
HONDURAS-PROTEST
Protests in Honduras against president heat up
          Tegucigalpa, Jan 28 (AFP) Thousands of people took to the streets across Honduras on Sunday to protest against the president a year after his controversial inauguration.
          Police used tear gas against protesters rallying against conservative President Juan Orlando Hernandez as marchers set tires on fire and blocked two key highways heading north and south of the capital.
          "There are people who have been gassed and beaten" by police, ex-president Manuel Zelaya told UNE TV.
          Demonstrators waved red and black flags and some wore red vests, as shows of support for Zelaya's Freedom and Refounding Party, known as Libre for short. Some chanted "GET OUT J.O.H.," before setting bonfires out of police sight.
          "People need a fair government, not a dictatorship," Zelaya told reporters on a bus with supporters in the Colonia San Miguel neighbourhood of the capital Tegucigalpa. "Like wasps, we have launched a wave of escalating protests that will end in a national strike until this dictatorship falls."
          Police hurled tear gas to break up demonstrators including Zelaya in another neighbourhood, Colonia Kennedy.
          Hernandez took office January 27, 2018 after being re-elected in a vote called fraud by the opposition alliance Zelaya leads. Protesters took to the streets to demand that his candidate, popular television presenter Salvador Nasralla, be declared winner. But the electoral tribunal declared Hernandez had won almost a month after the elections, amid violent protests also fuelled by a constitutional ban on re-election. (AFP)
HMB
01280556
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.