तेगुसीगाल्पा : राष्ट्रपति जोआन ओरलांडो हर्नान्डेज़ के विरोध में हजारों लोगों ने रविवार को होंडुरास की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने राजधानी होंडुरास के उत्तर और दक्षिण में जाने वाले दो प्रमुख राजमार्गों को बंद कर दिया और आगजनी की.जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया .
पूर्व राष्ट्रपति मैनुअल जेलाया ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उनके साथ मारपीट की.
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मैनुअल जेला की फ्रीडम एंड रिफंडिंग पार्टी के समर्थन में लाल और काले झंडे लहराए. कुछ लोगों ने पुलिस की नज़रों से बचते हुए 'गेट आउट जे ओ एच' के नारे लगाए.
जेलाया ने कहा कि लोगों को निष्कपट सरकार चाहिए, न कि तानाशाही शासन. उन्होंने कहा कि हमने विरोध की एक लहर शुरू की है, यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि तानाशाही शासन का अंत न हो जाए.
बता दें कि इलेक्ट्रोरल ट्रिब्यूनल ने जुआन ओर्लेंडो को 28 नवंबर, 2018 को राष्ट्रपति घोषित किया था. जिसके बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सल्वाडोर नजरुल्ला ने आरोप लगाया था कि चुनाव में उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी.
नजरुल्ला के बयान के बाद होंडुरास में विरोध शुरू हो गया.प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सल्वाडोर नसरुल्ला को विजेता घोषित किया जाए. लेकिन चुनावी ट्रिब्यूनल ने चुनावों के लगभग एक महीने के बाद हर्नान्डेज़ को विजयी घोषित किया था.
फिलहाल हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुनर्निर्वाचन पर संवैधानिक प्रतिबंध लगा दिया गया है.