ETV Bharat / international

नेतन्याहू के साथ बातचीत में बाइडेन ने इजराइल की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई - talks over defence cooperation

अमेरिका और इजराइल के संबंधों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों देशों की सुरक्षा और चुनौतियों से निपटने के सिलसिले में बातचीत हुई.

israel america
israel america
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:41 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की और क्षेत्र में आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए इजराइल की सुरक्षा और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, बेहतरीन बातचीत.

राष्ट्रपति बनने के बाद नेतन्याहू के साथ बाइडेन की यह पहली बातचीत थी जो करीब एक घंटे तक चली.

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके बताया, राष्ट्रपति ने इजराइल की निरंतर सुरक्षा के प्रति अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता दोहराई और रक्षा सहयोग सहित अमेरिका-इजराइल साझेदारी के सभी पहलुओं को मजबूत करने की मंशा व्यक्त की.

बातचीत के दौरान बाइडेन ने इजराइल और अरब तथा मुस्लिम देशों के बीच सबंधों के सामान्य होने में अमेरिका के सहयोग को रेखांकित किया.

व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने क्षेत्र में शांति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया, खासतौर पर इजराइल और फलस्तीन के बीच. उन्होंने क्षेत्र के समक्ष आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक सहयोग संबंधी साझा हितों को भी दोहराया.

पढ़ें :- इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन

वहीं नेतन्याहू ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने बाइडेन से फोन पर बातचीत की. एक घंटे चली यह बातचीत मित्रवत और गर्मजोशी भरी रही, इस दौरान अमेरिका और इजराइल के बीच संबंध, ईरान से जुड़े मुद्दे और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में बातचीत की.

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, दोनों नेताओं ने वर्षों के अपने निजी संबंधों पर चर्चा की और कहा कि वे अमेरिका और इजराइल के बीच मजबूत संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए काम करते रहेंगे.

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की और क्षेत्र में आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए इजराइल की सुरक्षा और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, बेहतरीन बातचीत.

राष्ट्रपति बनने के बाद नेतन्याहू के साथ बाइडेन की यह पहली बातचीत थी जो करीब एक घंटे तक चली.

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके बताया, राष्ट्रपति ने इजराइल की निरंतर सुरक्षा के प्रति अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता दोहराई और रक्षा सहयोग सहित अमेरिका-इजराइल साझेदारी के सभी पहलुओं को मजबूत करने की मंशा व्यक्त की.

बातचीत के दौरान बाइडेन ने इजराइल और अरब तथा मुस्लिम देशों के बीच सबंधों के सामान्य होने में अमेरिका के सहयोग को रेखांकित किया.

व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने क्षेत्र में शांति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया, खासतौर पर इजराइल और फलस्तीन के बीच. उन्होंने क्षेत्र के समक्ष आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक सहयोग संबंधी साझा हितों को भी दोहराया.

पढ़ें :- इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन

वहीं नेतन्याहू ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने बाइडेन से फोन पर बातचीत की. एक घंटे चली यह बातचीत मित्रवत और गर्मजोशी भरी रही, इस दौरान अमेरिका और इजराइल के बीच संबंध, ईरान से जुड़े मुद्दे और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में बातचीत की.

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, दोनों नेताओं ने वर्षों के अपने निजी संबंधों पर चर्चा की और कहा कि वे अमेरिका और इजराइल के बीच मजबूत संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए काम करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.