पोर्टलैंड: पोर्टलैंड में पुलिस अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कवर करने के दौरान दो पत्रकार जख्मी हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओरेगांव के पत्रकार बेथ नाकामुरा को लाठी से मारा गया, जबकि पोर्टलैंड ट्रिब्यून के संवाददाता जेन स्पार्लिंग ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह दीवार से टकरा गए. बाद में फिर उन्हें भीड़ को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाली तख्ती से मारा.
पत्रकारों ने बताया कि उन्होंने पुलिस को अपने प्रेस से होने की जानकारी दी थी. दोनों घटनाओं में पुलिस ने पत्रकारों से कहा कि उनके प्रेस से होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर ने टि्वटर पर कहा कि ये चिंताजनक घटनाएं हैं जिसका हल निकालने की जरूरत है.
पढ़ें- अमेरिका : न्यू ऑर्लीन्स में प्रदर्शनकारियों ने प्रतिमा गिराकर नदी में फेंका
पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट टीना जोन्स ने कहा कि वे कानूनी आदेशों का अनुपालन करने की महत्ता को लेकर मीडिया के साथ काम करते रहेंगे, ताकि वे सुरक्षित रह सकें और गिरफ्तारी या विवाद से बच सकें.