ETV Bharat / international

यूक्रेन के विमान को ईरानी मिसाइल ने मार गिराया : पोम्पिओ

इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस में हमले वाले दिन ही ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान क्रैश हो गया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका ने दावा किया है कि विमान पर ईरानी मिसाइल से हमला किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Pompeo on Ukrainian plane crash
अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पिओ
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:28 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि उसकी आशंका है कि तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त होने वाले यूक्रेन के विमान को ईरानी मिसाइल लगी है.

उस हादसे में यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि यूक्रेन का विमान बुधवार को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नीचे गिर गया था. इसमें विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए व्यक्तियों में बड़ी संख्या में ईरानी और कनाडाई नागरिक शामिल थे.

पोम्पियो ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'हम मानते हैं कि इसकी आशंका है कि उस विमान को एक ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है. हम इसकी जांच होने देंगे. यह जरूरी है कि हम इसकी तह तक जाएं. '

पढ़ें : ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

आपको बता दें 8 जनवरी को यूक्रेन का बोइंग 737, जिस पर करीब 176 लोग सवार थे, वह ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास हुआ.

विमान के रडार से जानकारी मिली थी कि विमान सुबह 6 बजे के बाद अचानक गायब हो गया था.

वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि उसकी आशंका है कि तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त होने वाले यूक्रेन के विमान को ईरानी मिसाइल लगी है.

उस हादसे में यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि यूक्रेन का विमान बुधवार को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नीचे गिर गया था. इसमें विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए व्यक्तियों में बड़ी संख्या में ईरानी और कनाडाई नागरिक शामिल थे.

पोम्पियो ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'हम मानते हैं कि इसकी आशंका है कि उस विमान को एक ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है. हम इसकी जांच होने देंगे. यह जरूरी है कि हम इसकी तह तक जाएं. '

पढ़ें : ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

आपको बता दें 8 जनवरी को यूक्रेन का बोइंग 737, जिस पर करीब 176 लोग सवार थे, वह ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास हुआ.

विमान के रडार से जानकारी मिली थी कि विमान सुबह 6 बजे के बाद अचानक गायब हो गया था.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN65
US-IRAN-PLANE
US believes Ukrainian plane shot down by Iranian missile, says Pompeo
By Lalit K Jha
         Washington, Jan 10 (PTI) The US believes it is "likely" that an Iranian missile downed a Ukrainian airliner that crashed near Tehran, killing all 176 on board, Secretary of State Mike Pompeo said on Friday.
         Within minutes of the Ukrainian flight PS752 taking off from Tehran, the plane came crashing down killing all 176 people on board on Wednesday. Among those killed were dozens of Iranians and Canadians. The flight was headed for Kiev.
         "We do believe that it's likely that that plane was shot down by an Iranian missile. We are going to let the investigation play out before we make a final determination. It is important that we get to the bottom of it," Pompeo told reporters at the White House.
         Pompeo said he has spoken with the Ukrainian President Volodymyr Zelensky and his Canadian counterpart Franois Philippe Champagne in this regard.
         They are working to get their resources on the ground to conduct a thorough investigation. We will learn more about what happened to that aircraft and when we get the results of that investigation, I am confident we and the world will take appropriate actions in response, Pompeo said.
         In his phone call with the Canadian Foreign Minister Champagne, the two leaders spoke about the Iranian regime's continued aggressive and destabilising actions in the region and steps to contain it, specifically, the opportunity for an expanded NATO force in Iraq and appropriate burden sharing.
         On Thursday, Pompeo spoke with Ukrainian President Zelensky to express condolences for the lives lost in the plane crash.
         Offering US government's full assistance in the ongoing investigation, he also reaffirmed support for Ukraine's sovereignty and territorial integrity, and underscored our long-term strategic partnership. PTI LKJ RUP
RUP
RUP
01102300
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.