वॉशिंगटन : मास्क! आमतौर पर मुंह ढकने के लिए इस्तेमाल होने वाला कपड़ा है, जिसका इस्तेमाल हम बीमारियों से बचने के लिए करते हैं. लेकिन यही मास्क अमेरिका में विवाद का बड़ा कारण बन गया है.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर में लोग मास्क का इस्तेमाल सुरक्षा मानकों के तौर पर कर रहे हैं, वहीं अमेरिका में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इसे मुद्दा बनाने पर तुले हैं.
अमेरिका में विवादों के घेरे में क्यों है मास्क?
रिसर्च कहती है कि अधिकांश अमेरिकी बाहर निकलने के लिए मास्क पहनते हैं, फिर चाहे व्यवसायी हों या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर जाने वाले लोग. सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से इसे अनिवार्य किया है. फिर क्यों मास्क राजनीतिक मुद्दा बन रहा है?
हाल ही में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि डेमोक्रेट्स का कहना था कि वे रिपब्लिकन की तुलना में ज्यादा मास्क पहनते हैं.
क्या कहती हैं दोनों पार्टियां ?
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे मास्क का महत्व ज्यादा समझते हैं और कई डेमोक्रेटिक गवर्नरों ने सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं का कहना है कि उन्होंने भी मास्क के महत्व के बारे में बात की है, जबकि कई शीर्ष रिपब्लिकन नेता मास्क को अनिवार्य करने को लेकर थोड़े हिचकिचाए जरूर हैं.
मास्क को लेकर कैसे शुरू हुआ विवाद?
कोरोना लॉकडाउन के बाद जब अमेरिका में अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने की कोशिश हुई, तो कई स्थानीय दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया. इसके बाद मास्क पर बहस छिड़ गई. अब मास्क डिबेट में मॉल और दुकानों के कर्मचारी खुद को अगली पंक्ति में में खड़ा पा रहे हैं.
क्यों लोग मास्क लगाने के खिलाफ हैं?
मास्क लगाने से इनकार करने वालों का कहना है कि यह उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर थोपने जैसा है. वहीं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की शुरुआत में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मास्क को लेकर दी गई अलग-अलग जानकारियां लोगों को भ्रमित कर रही हैं. जिसके कारण मास्क का विरोध बढ़ा.
जन स्वास्थ्य अधिकारी मास्क के बारे में क्या कहते हैं?
सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस मत से सहमत हैं कि मास्क कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं. सीडीसी (अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र) और विश्व स्वास्थ्य संगठन दोनों ने ऐसी स्थिति में मास्क के इस्तेमाल को जरूरी बताया है, अगर सामाजिक दूरी बनाए रखना संभव न हो.
हालांकि, अकेले मास्क से वायरस के प्रसार को पूरी तरह से रोक नहीं पाएंगे. एक ताजा शोध से पता चला है कि मास्क कोरोना को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका है. अमेरिका के शीर्ष संक्रामक विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी ने हाल ही में कहा है कि सभी को सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना चाहिए और यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं होना चाहिए. यह पूरी तरह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है.
वहीं, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सरकार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है या नहीं. इसलिए सरकार को व्यक्ति विशेष को मास्क पहनने की जरूरत को लेकर आदेश नहीं थोपा जाना चाहिए.'