ETV Bharat / international

गुलाबी आंखें हो सकती हैं कोविड-19 का प्राथमिक लक्षण

कैनैडियन जर्नल ऑफ ऑप्थलमोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कंजक्टिवाइटिस (कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का गुलाबी होना) भी कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं.

primary symptom of pink eyes Kovid-19
गुलाबी आंखें कोविड-19 का प्राथमिक लक्षण
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:51 PM IST

टोरंटो : खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ कोविड-19 के आम लक्षण हैं, वहीं एक नए अध्ययन में पता चला है कि आंखों का गुलाबी दिखना भी इस महामारी का प्राथमिक लक्षण हो सकता है.

'कैनैडियन जर्नल ऑफ ऑप्थलमोलॉजी' में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कंजक्टिवाइटिस (कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का गुलाबी होना) तथा केरटोकंक्टिवाइटिस (कॉर्निया तथा कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का लाल होना, पानी आना) भी कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं.

अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि अल्बर्टा स्थित रॉयल एलेक्जेंड्रा अस्पताल नेत्र रोग संस्थान में 29 वर्षीय एक महिला गंभीर कंजक्टिवाइटिस और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ की शिकायत के साथ पहुंची. कई दिन के उपचार के बाद उसकी हालत में थोड़ा सा ही सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि इस दौरान पता चला कि महिला हाल में एशिया से लौटी थी. इसपर एक रेजिडेंट डॉक्टर ने उसकी कोरोना वायरस संक्रमण जांच कराई जिसमें वह संक्रमित पाई गई.

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के सहायक प्रोफेसर कोर्लोस सोलार्टे ने कहा, 'इस मामले में रोचक बात यह थी कि इसमें मुख्य बीमारी सांस लेने में तकलीफ की नहीं, बल्कि आंख की बीमारी थी.

उन्होंने कहा, 'महिला को कोई बुखार नहीं था, कोई खांसी नहीं थी, इसलिए शुरू में हमें उसके कोविड-19 से पीड़ित होने का कोई संदेह नहीं हुआ.'

पढ़े: 'पिंक आई', जो है कोरोना संक्रमण की पहचान का लक्षण

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन से जनता के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सूचना प्राप्त हुई है, साथ ही इसने नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए आंखों की जांच को और जटिल बना दिया है. सोलार्टे ने कहा, 'इस मामले में रोगी ठीक हो गई है. लेकिन उसके संपर्क में रहे कई डॉक्टरों और कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहना पड़ा.'

उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से इनमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है.'

टोरंटो : खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ कोविड-19 के आम लक्षण हैं, वहीं एक नए अध्ययन में पता चला है कि आंखों का गुलाबी दिखना भी इस महामारी का प्राथमिक लक्षण हो सकता है.

'कैनैडियन जर्नल ऑफ ऑप्थलमोलॉजी' में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कंजक्टिवाइटिस (कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का गुलाबी होना) तथा केरटोकंक्टिवाइटिस (कॉर्निया तथा कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का लाल होना, पानी आना) भी कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं.

अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि अल्बर्टा स्थित रॉयल एलेक्जेंड्रा अस्पताल नेत्र रोग संस्थान में 29 वर्षीय एक महिला गंभीर कंजक्टिवाइटिस और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ की शिकायत के साथ पहुंची. कई दिन के उपचार के बाद उसकी हालत में थोड़ा सा ही सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि इस दौरान पता चला कि महिला हाल में एशिया से लौटी थी. इसपर एक रेजिडेंट डॉक्टर ने उसकी कोरोना वायरस संक्रमण जांच कराई जिसमें वह संक्रमित पाई गई.

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के सहायक प्रोफेसर कोर्लोस सोलार्टे ने कहा, 'इस मामले में रोचक बात यह थी कि इसमें मुख्य बीमारी सांस लेने में तकलीफ की नहीं, बल्कि आंख की बीमारी थी.

उन्होंने कहा, 'महिला को कोई बुखार नहीं था, कोई खांसी नहीं थी, इसलिए शुरू में हमें उसके कोविड-19 से पीड़ित होने का कोई संदेह नहीं हुआ.'

पढ़े: 'पिंक आई', जो है कोरोना संक्रमण की पहचान का लक्षण

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन से जनता के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सूचना प्राप्त हुई है, साथ ही इसने नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए आंखों की जांच को और जटिल बना दिया है. सोलार्टे ने कहा, 'इस मामले में रोगी ठीक हो गई है. लेकिन उसके संपर्क में रहे कई डॉक्टरों और कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहना पड़ा.'

उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से इनमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.