वॉशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि कैपिटल बिल्डिंग पर हमले की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया जाएगा. यह आयोग 9/11 हमले की जांच के लिए गठित आयोग जैसा होगा.
पेलोसी ने कहा कि आयोग 'कैपिटल बिल्डिंग पर देशी आतंकवादी हमले की जांच करेगा और इससे जुड़े तथ्यों को जुटाने के साथ ही इसके पीछे की वजहों का पता लगाएगा. डेमोक्रेटिक सहकर्मियों को लिखे एक पत्र में पेलोसी ने कहा कि सदन कैपिटल बिल्डिंग परिसर की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पूरक खर्च भी करेगा. अमेरिकी सीनेट में दूसरे महाभियोग की कार्यवाही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बरी होने के बाद स्वतंत्र आयोग के जरिए इस घटना की जांच के लिए दोनों पार्टियों से मांग बढ़ती प्रतीत हो रही थी.
पेलोसी ने अपने सहकर्मियों को भेजे गए पत्र में यह बात कही थी. अमेरिकी सीनेट में दूसरे महाभियोग की कार्यवाही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बरी होने के 50 घंटे के भीतर पेलोसी ने यह पत्र लिखा था. पेलोसी ने पत्र में लिखा कि देश की सुरक्षा के लिए अगला कदम कैपिटल बिल्डिंग पर देशी आतंकवादी हमले की जांच के लिए 9/11 हमले की जांच के तर्ज पर ही आयोग का गठन किया जाए और तथ्यों की जांच करते हुए छह जनवरी के हमले के पीछे की वजहों का पता लगाया जाए.
यह भी पढ़ें-15 देशों में उच्च पदों पर काबिज हैं भारतीय मूल के लोग, 60 ने बनाई कैबिनेट में जगह
इसी तरह की मांग दोनों ही पार्टियों के कुछ सांसदों ने भी की थी.