मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में बुधवार को एक और पत्रकार पर हमला किया गया. जोस इग्नासियो सैंटियागो ने बताया कि वह उस समय बाल-बाल बच गए, जब हथियारों से लैस हमलावरों को ले जा रही एक कार ने दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक ग्रामीण क्षेत्र में राजमार्ग पर उनके वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि वह भागने में इसलिए कामयाब रहे क्योंकि उस वक्त उनके साथ दो अंगरक्षक भी मौजूद थे, जिन्हें एक सरकारी कार्यक्रम के तहत पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इससे पहले साल 2017 में एक गिरोह ने उनका अपहरण कर लिया था, जिसके बाद सुरक्षा के लिए उन्हें अंगरक्षक दिए गए थे.
इस साल की शुरुआत से अब तक तीन पत्रकारों कि हत्या की जा चुकी है जिसके विरोध में मंगलवार को पूरे मेक्सिको में प्रेस संगठनों द्वारा किए गए एक दर्जन से अधिक विरोध प्रदर्शनों के एक दिन बाद यह हमला किया गया. सैंटियागो ने बताया कि उनकी गाड़ी चला रहा अंगरक्षक हमलावरों को चकमा देने में कामयाब रहा, लेकिन उनकी कार को वहां से निकलता देख हमलावरों ने गोलियां चला दीं. हालांकि घटना के कारण उन्हें किसी प्रकार कि चोट नहीं आई है. सैंटियागो एक समाचार वेबसाइट के निदेशक हैं.
बता दें कि मेक्सिको के सीमावर्ती शहर तिजुआना में 17 जनवरी को ही फोटो पत्रकार मार्गारीटो मार्टिनेज़ की हत्या कर दी गई थी. वहीं, पत्रकार लूर्डेस माल्डोनाडो लोपेज़ अपनी कार में मृत पाए गए थे और उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे. इससे साथ ही वेराक्रूज़ राज्य में स्थानीय अधिकारियों की आलोचना करने वाले मेक्सिको के पत्रकार जोस लुइस गैंबोआ 10 जनवरी को गंभीर रूप से घायल मिले थे और कुछ दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें-हमें अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों के विस्तार को रोकना चाहिए : गुतारेस