वाशिंगटन : ओक्लाहोमा गर्वनर जॉन स्टीट ने जानकारी दी कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को हुए टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील भी की.
कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट आने के बाद गवर्नर स्टिट ने कहा मैं ठीक हूं. मैं अब अपने परिवार से अलग हूं. मैं अकेले रहकर तब तक काम करूंगा जब तक कि वापस घर आना सुरक्षित नहीं हो जाता. गवर्नर जॉन स्टीट ने बताया कि वह शनिवार से पहले संक्रामित नहीं थे और ना ही कोविड-19 के लक्षण दिख रहे थे.
जॉन स्टीट ने किया ट्वीट
संक्रमित पाए जाने के बाद जॉन स्टीट ने ट्वीट कर स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा अपने हाथों को धोते रहे.जब आप बीमार हों तो घर पर रहें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, और शारीरिक दूरी बनाए रखने के दौरान मास्क पहनें.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ओक्लाहोमा में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हमें सभी लोगों को एकजुट करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से अपने आप को, अपने परिवार को बचाने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लें.
इससे पहले ओक्लाहोमा के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बुधवार को बताया कि ओक्लाहोमा में कोरोना वायरस के कारण 424 लोगों की मौत हो चुकी हैं. दूसरी ओर पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के बाद मरने वालों की संख्या 1.40 लाख से अधिक हो गई है.
पढ़े : दुनियाभर में 5.86 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
बता दें कि अमेरिका कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है. यहां कोरोना के कुल मामले 36.17 लाख के पार पहुंच चुके हैं. हालांकि, संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद भी बढ़ रही है. गुरुवार को संक्रमण से मुक्त लोगों का आंकड़ा 16.45 लाख से अधिक हो गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग अस्पताल में भर्ती
इससे पहले अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा जस्टिस गिंसबर्ग को मैरीलैंड बाल्टीमोर के जॉन्स हॉपकिन्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, जस्टिस गिंसबर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.