ETV Bharat / international

निकारागुआ चुनाव : राष्ट्रपति ओर्तेगा को चुनौती देने वाले सात उम्मीदवार गिरफ्तार - विपक्ष के नेता नोएल विदॉरे नजरबंद

मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति चुनाव का सातवां संभावित उम्मीदवार नजरबंद किया गया है. नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले सातवें दावेदार को हिरासत में लिया गया है.

Nicaragua president election
Nicaragua president election
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 12:12 PM IST

मनागुआ (निकारागुआ) : नवंबर में होने वाले चुनाव में देश के राष्ट्रपति डेनियल ओर्तेगा (President Daniel Ortega) को चुनौती देने वाले विपक्ष के नेता नोएल विदॉरे (Opposition leader Noel Vidaurre) को निकारागुआ में नजरबंद कर दिया गया है. नोएल सातवें ऐसे नेता हैं जिन्हें निकारागुआ की पुलिस ने नजरबंद किया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 2 अगस्त तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

दरअसल, मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में सात नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने हैं. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव का सातवां संभावित उम्मीदवार नजरबंद कर दिया गया है. निकारागुआ की पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रपति पद के सातवें दावेदार को घर में नजरबंद कर दिया. इसका मतलब है कि सात नवंबर में होने वाले चुनाव में देश के राष्ट्रपति डेनियल ओर्तेगा (President Daniel Ortega) को चुनौती देने वाले लगभग सभी दावेदारों को हिरासत में ले लिया गया है.

विपक्ष के नेता नोएल विदॉरे (Opposition leader Noel Vidaurre) को शनिवार को उनके घर में पुलिस हिरासत में लिया गया और साथ ही राजनीतिक टिप्पणीकार जेम आरलेनो को भी हिरासत में लिया गया. आरलेनो को ओर्तेगा के भाषण की आलोचना करते हुए लिखी गयी टिप्पणी के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

विदॉरे सिटिजंस फॉर लिबर्टी गठबंधन के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में से एक थे. करीब दो महीने पहले शुरू हुई कार्रवाई में छह अन्य संभावित उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही करीब 24 अन्य पत्रकारों और विपक्षी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.

लगभग सभी को 'देशद्रोह' कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसका इस्तेमाल ओर्तेगा ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किया गया है. ओर्तेगा ने आरोप लगााया कि देश में अप्रैल 2018 को हुए प्रदर्शन विदेश के समर्थन में तख्तापलट का एक संगठित प्रयास था.

एक अन्य संभावित उम्मीदवार क्रिस्टिना चमोरो (Cristiana Chamorro) भी नजरबंद हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से ज्यादातर से संपर्क नहीं है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर रखा गया है. उन्हें वकीलों तथा परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलने दिया गया. ओर्तेगा (75) सात नवंबर को होने वाले चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करेंगे.

निर्वासन के बाद निकारागुआ लौटे पूर्व छात्र नेता लेस्टर एलेमन को भी हिरासत में लिया गया है. नजरबंद किए गए अन्य लोगों में मेडार्डो मायरेना (Medardo Mairena), फ्लिक्स माराडियागा (Flix Maradiaga) और मिगुएल मोरा (Miguel Mora) भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मेक्सिको-अर्जेंटीना ने निकारागुआ से अपने राजदूत वापस बुलाए

संभावित उम्मीदवारों जुआन सेबेस्टिन चमोरो (Juan Sebastin Chamorro) और आर्टुरो क्रूज (Arturo Cruz) को भी गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में गिरफ्तार लोगों में 65 वर्षीय डोरा मारा तललेज़ (Dora Mara Tllez) भी शामिल हैं. डोरा एक पूर्व गुरिल्ला कमांडर हैं.

यह भी पढ़ें- निकारागुआ में संकट के बाद 60,000 लोग देश छोड़ भागे

73 वर्षीय ह्यूगो टोरेस (Hugo Torres) भी जेल में बंद हैं. ह्यूगो गुरिल्ला आंदोलन के पूर्व नेता हैं. एक अन्य नेता विक्टर ह्यूगो टिनोको (Vctor Hugo Tinoco) भी हिरासत में लिए गए हैं. विक्टर पूर्व सहायक विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत रह चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मनागुआ (निकारागुआ) : नवंबर में होने वाले चुनाव में देश के राष्ट्रपति डेनियल ओर्तेगा (President Daniel Ortega) को चुनौती देने वाले विपक्ष के नेता नोएल विदॉरे (Opposition leader Noel Vidaurre) को निकारागुआ में नजरबंद कर दिया गया है. नोएल सातवें ऐसे नेता हैं जिन्हें निकारागुआ की पुलिस ने नजरबंद किया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 2 अगस्त तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

दरअसल, मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में सात नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने हैं. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव का सातवां संभावित उम्मीदवार नजरबंद कर दिया गया है. निकारागुआ की पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रपति पद के सातवें दावेदार को घर में नजरबंद कर दिया. इसका मतलब है कि सात नवंबर में होने वाले चुनाव में देश के राष्ट्रपति डेनियल ओर्तेगा (President Daniel Ortega) को चुनौती देने वाले लगभग सभी दावेदारों को हिरासत में ले लिया गया है.

विपक्ष के नेता नोएल विदॉरे (Opposition leader Noel Vidaurre) को शनिवार को उनके घर में पुलिस हिरासत में लिया गया और साथ ही राजनीतिक टिप्पणीकार जेम आरलेनो को भी हिरासत में लिया गया. आरलेनो को ओर्तेगा के भाषण की आलोचना करते हुए लिखी गयी टिप्पणी के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

विदॉरे सिटिजंस फॉर लिबर्टी गठबंधन के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में से एक थे. करीब दो महीने पहले शुरू हुई कार्रवाई में छह अन्य संभावित उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही करीब 24 अन्य पत्रकारों और विपक्षी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.

लगभग सभी को 'देशद्रोह' कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसका इस्तेमाल ओर्तेगा ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किया गया है. ओर्तेगा ने आरोप लगााया कि देश में अप्रैल 2018 को हुए प्रदर्शन विदेश के समर्थन में तख्तापलट का एक संगठित प्रयास था.

एक अन्य संभावित उम्मीदवार क्रिस्टिना चमोरो (Cristiana Chamorro) भी नजरबंद हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से ज्यादातर से संपर्क नहीं है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर रखा गया है. उन्हें वकीलों तथा परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलने दिया गया. ओर्तेगा (75) सात नवंबर को होने वाले चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करेंगे.

निर्वासन के बाद निकारागुआ लौटे पूर्व छात्र नेता लेस्टर एलेमन को भी हिरासत में लिया गया है. नजरबंद किए गए अन्य लोगों में मेडार्डो मायरेना (Medardo Mairena), फ्लिक्स माराडियागा (Flix Maradiaga) और मिगुएल मोरा (Miguel Mora) भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मेक्सिको-अर्जेंटीना ने निकारागुआ से अपने राजदूत वापस बुलाए

संभावित उम्मीदवारों जुआन सेबेस्टिन चमोरो (Juan Sebastin Chamorro) और आर्टुरो क्रूज (Arturo Cruz) को भी गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में गिरफ्तार लोगों में 65 वर्षीय डोरा मारा तललेज़ (Dora Mara Tllez) भी शामिल हैं. डोरा एक पूर्व गुरिल्ला कमांडर हैं.

यह भी पढ़ें- निकारागुआ में संकट के बाद 60,000 लोग देश छोड़ भागे

73 वर्षीय ह्यूगो टोरेस (Hugo Torres) भी जेल में बंद हैं. ह्यूगो गुरिल्ला आंदोलन के पूर्व नेता हैं. एक अन्य नेता विक्टर ह्यूगो टिनोको (Vctor Hugo Tinoco) भी हिरासत में लिए गए हैं. विक्टर पूर्व सहायक विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत रह चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.